असदुद्दीन ओवैसी व पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किए। ओवैसी उस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा हैं जो दुनिया भर में जाने वाला है। यह प्रतिनिधिमंडल कई देशों को पाकिस्तान की काली करतूतों के बारे में बताने वाला है। ओवैसी ने प्रतिनिधिमंडल के बारे में भी बात की है।
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, “बीजेपी उत्तराखंड में यूसीसी लेकर आई है, यह कैसा कानून है, आपने इसमें अपवाद दिया है, यह कानून हिंदू अविभाजित परिवार पर लागू नहीं होगा, अगर मुझे तलाक देना है तो मैं अपने तरीके से करूंगा, लेकिन मोदी कहते हैं नहीं, मैं जिस तरह कह रहा हूं वैसे ही तलाक दो, तो बताओ भाभी कहां हैं?”
उन्होंने आगे कहा किउत्तराखंड का यूसीसी सेक्शन 25 के खिलाफ है, क्या हमारी शादी हमारे धर्म के खिलाफ है, अगर आप इस तरह से शादी नहीं करना चाहते हैं तो स्पेशल मैरिज एक्ट है। आर्टिकल 25 अंतरात्मा की आजादी है।
ओवैसी ने कहा कि अगर कोई कहता है कि हम शादी नहीं करेंगे, हम बालिग हैं, हम साथ रहेंगे, तो कानून इसकी इजाजत देता है। मेरी अंतरात्मा कहती है कि जब तक आप किसी महिला से शादी नहीं कर लेते, तब तक आप उसे छू नहीं सकते। यह आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।
मस्जिदों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ”उत्तराखंड में ही 170 मदरसे सील कर दिए गए। उत्तर प्रदेश में मस्जिद, मदरसे, दरगाह और ईदगाह समेत 350 धार्मिक स्थल सील कर दिए गए हैं, उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
गुजरात में बीजेपी 1998 से सत्ता में है। 25 साल से सत्ता में है। अहमदाबाद के चंदोला झील पर हिंदू और मुसलमान 30 साल से साथ रह रहे हैं। 4-8 हजार झोपड़ियां तोड़ दी गईं, और कहा गया कि यहां से बांग्लादेशी निकल आए हैं। क्या ये गरीब लोग जाएंगे, इस देश में गरीबों का क्या होगा।”