केरल में कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल मामकूटाथिल की मुश्किलें बढ़ी
Kerala Congress Suspended MLA Rape Case: केरल में कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल मामकूटाथिल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कथित चैट वायरल हुई जिसमें ‘मैं तुम्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं’ जैसा संदेश सामने आया था। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए विधायक के खिलाफ रेप और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
यह कार्रवाई पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को दी गई लिखित शिकायत और डिजिटल सबूतों के आधार पर की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 64 (दुष्कर्म), धारा 64(2) और धारा 89 (बिना सहमति गर्भपात) समेत कुल आठ सख्त धाराएं लगाई हैं। शिकायतकर्ता ने अपनी तीन पन्नों की याचिका के साथ वाट्सऐप चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। मामला पहले नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसे अब नेमोम पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है। इन धाराओं में दस साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा उस वायरल चैट की हो रही है जिसमें कथित तौर पर राहुल ने महिला को लिखा, ‘मैं तुम्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं, मुझे हमारा बच्चा चाहिए।’ इसके अलावा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई है जिसमें महिला अपनी गर्भावस्था की परेशानियों का जिक्र कर रही है, जिस पर दूसरी तरफ से बेहद रूखा जवाब मिलता है। हालांकि, राहुल ने इन ऑडियो और चैट की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि अगर ऑडियो रिलीज करने से पहले उनसे पूछा जाता तो वह सफाई देते, लेकिन अब उनकी तस्वीर के साथ इसे वायरल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा की रैली में फायरिंग, इधर नेताजी बोले ‘शुक्रिया’ उधर ‘ठांय-ठांय’
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही राहुल मामकूटाथिल का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने पलक्कड़ स्थित अपना एमएलए ऑफिस बंद कर दिया है और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल अब अग्रिम जमानत की जुगत में हैं और उन्होंने हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील से संपर्क साधा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उन्हें पहले सेशन कोर्ट जाना होगा। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए कदम उठा सकती है। अगस्त में भी उन पर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था।