महबूबा मुफ्ती की बेटी पर क्यों बिफरी कांग्रेस? पागल और जहरीला तक कह डाला
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व वाले बयान पर खूब बवाल मचा हुआ है। इस बयान को लेकर उनकी हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी ने भी निंदा की है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि कुछ पागल और जहरीले लोग होते हैं जो लोग ऐसा करते हैं।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी घटना को लेकर धर्म को बदनाम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर ऐसा नहीं है, कुछ पागल और जहरीले लोग हैं, कट्टरपंथी लोग हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे लोग दोनों ही तरफ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के कट्टरपंथियों की मजम्मत होनी चाहिए। हिंदू या इस्लाम धर्म की मजम्मत नहीं होनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने राम के नाम पर कथित रूप से मुस्लिम बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा यह सब देखकर राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे, कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार किया। हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।
इल्तिजा के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि धार्मिक आस्था के नाम पर इस तरह का दुर्व्यवहार समाज के लिए खतरनाक है, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक एजेंडा करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपने विवादित ट्वीट पर सफाई दी है। रतलाम की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इल्तिजा ने कहा कि यह घटना बेहद परेशान करने वाली है।
देश की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इल्तिजा ने कहा कि इस व्यक्ति ने मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से बेरहमी से पीटा। इसे देखकर मुझे गुस्सा आ गया और मुझे इस पर ट्वीट करना पड़ा। उन्होंने भगवान राम का नाम ट्वीट में शामिल करने के कारण पर कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुसलमानों के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है।