'भारत-पाक जंग' रुकवाने के ट्रंप के दावे पर जयराम रमेश का तंज (फोटो- सोशल मीडिया)
Jairam Ramesh Slam PM Modi on Trump Ceasefire Claim: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़े सैन्य संघर्ष को रोक दिया था। ट्रंप के इस दावे को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप 56वीं बार यह बात कह चुके हैं, लेकिन “खुद को 56 इंच बताने वाला सीना अब सिकुड़ गया है” और इस पर पूरी तरह खामोश है।
जयराम रमेश ने एक्स (X) पर ट्रंप के बयानों की हालिया वीडियो क्लिप साझा कीं। ट्रंप ने यह दावा जापान और बाद में दक्षिण कोरिया में दोहराया। दक्षिण कोरिया में एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने बहुत से युद्ध टैरिफ के कारण रोके। भारत और पाकिस्तान को देखिए, वे लड़ रहे थे। सात बिल्कुल नए, खूबसूरत विमान गिराए गए थे।” ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहा कि अगर वे लड़ेंगे तो वे कोई व्यापार नहीं करेंगे, और 24 घंटे में सब खत्म हो गया।
राष्ट्रपति ट्रंप कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में APEC CEO सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस बार पहले से कहीं ज़्यादा विस्तार से बोले। यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने की बात सार्वजनिक रूप से उठाई है। लेकिन खुद को 56 इंच का सीना बताने वाले का… pic.twitter.com/Wdbdia54iH — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 29, 2025
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप अब तक यह बात 54 बार कह चुके थे, जिसमें अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और ब्रिटेन शामिल हैं. उन्होंने इसे उड़ान के दौरान और जमीन पर भी कहा। जापान में व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने फिर यही कहा। रमेश ने चुटकी लेते हुए कहा, “कोई आश्चर्य नहीं कि नई दिल्ली में उनके अच्छे दोस्त अब उन्हें गले नहीं लगाना चाहते।” रमेश ने दक्षिण कोरिया में दिए बयान को “ऑपरेशन सिंदूर” पर 56वां बयान बताया और इसे पहले से कहीं अधिक विस्तृत करार दिया।
यह भी पढ़ें: Bihar Election: शहाबुद्दीन के गढ़ में योगी की ललकार, ओसामा का नाम लिए बिना कहा- ‘जैसा नाम वैसा काम’
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “लेकिन खुद को 56 इंच बताने वाला, जो अब पूरी तरह से सिकुड़ गया है और जिसका पर्दाफाश हो चुका है, वह सीना अब भी चुप है।” यह बयान तब आया है जब ट्रंप पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी यही दावा दोहरा चुके हैं। हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता की समाप्ति पर सहमति दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।