एमके स्टालिन, (सीएम, तमिलनाडु)
चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार, 12 अप्रैल को एक प्रेस वार्ता में AIADMK-BJP गठबंधन को पराजय का गठबंधन करार देते हुए कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता कभी उस गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी जो दिल्ली के सामने झुकता है और राज्य के हितों से समझौता करता है।
सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “AIADMK-BJP का गठबंधन एक पराजित गठबंधन है, जिसे तमिलनाडु की जनता ने बार-बार नकारा है। इसके बावजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसे पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई में अपनी प्रेस वार्ता के दौरान किसी भी मुद्दे पर स्पष्टता नहीं दी और सिर्फ DMK पर हमला बोला।”
स्टालिन ने कहा कि AIADMK ने NEET परीक्षा, हिंदी थोपने, तीन-भाषा नीति और वक्फ अधिनियम का विरोध करने का दावा किया था, लेकिन अमित शाह की मौजूदगी में AIADMK नेताओं को कुछ कहने का अवसर ही नहीं मिला। उन्होंने पूछा कि क्या ये मुद्दे उनके न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme) का हिस्सा हैं?
एमके स्टालिन ने और आगे कहा, “जब पत्रकारों ने बार-बार NEET पर सवाल किया, तो अमित शाह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। अगर NEET इतना ही लाभकारी है, तो वे स्पष्ट रूप से उसका समर्थन क्यों नहीं कर सके? क्या 20 से अधिक आत्महत्याएं, जो तमिलनाडु में NEET के कारण हुईं, केवल ‘ध्यान भटकाने’ की बात है?”
गृहमंत्री के बयान कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, पर स्टालिन ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “यह तमिलनाडु है, मणिपुर नहीं। मणिपुर में पिछले डेढ़ साल में 250 से ज्यादा लोग मारे गए, और केंद्र सरकार अब तक वहां शांति बहाल नहीं कर पाई है। जबकि तमिलनाडु में शांति है और राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।”
स्टालिन ने दावा किया कि AIADMK नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की दो छापेमारियों के बाद वे BJP के सामने झुक गए और गठबंधन करने के लिए मजबूर हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार की उपज है, जिसे जनता अच्छी तरह समझती है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
स्टालिन ने BJP पर आरोप लगाया कि वह हिंदी थोपकर तमिल को दबाने, सीटों का सीमांकन कर तमिलनाडु के प्रतिनिधित्व को घटाने, और संविधानिक अधिकारों को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि AIADMK अब एक ऐसी पार्टी बन गई है जो बाहरी ताकतों की कठपुतली है।