प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : बदलते टेक्नोलॉजी के इश दौर में आपने बुल्लेट ट्रेन तो देखा ही। लेकिन, अगर मैं आपको बताऊं कि एक ऐसी भी ट्रेन बनाई गई है, जो प्लेन के स्पीड से रेल पटरियों पर दौरेगी, तो आप थोड़े देर के लिए सोच में पड़ सकते हैं। मगर यह सच है। यह खोज कोई और देश में नहीं बल्कि चीन में हुई है। चीन ने एक ऐसी ट्रेन बनाई है, जो प्लेन की स्पीट से रेल पटरियों पर दौरेगी।
चीन ने रविवार (29 दिसंबर) को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का अनावरण किया। ट्रेन के निर्माता का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिसके साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है।
चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। सरकारी मीडिया ने यहां बताया कि सीआर450 प्रोटोटाइप की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
सरकारी समचाार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर में कहा गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
देश की लेटेस्ट जानकारी से अपटूडेट होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आपको जानकारी के लिए बताते चलें चाइना, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे है। इसने हाल ही में एक ऐसा रोबोट बनाया था, जो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट में मोबाइल के हर एक पार्ट को बनाने से लेकर स्मार्टफोने के फाइनल एसेंबलिंग तक का काम करने में सक्षम है।