पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र ने 32 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे इस राशि के शून्य नहीं गिन सकते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस पांच फरवरी को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही, जहां भाजपा को जीत मिली। यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।
मोदी ने कहा कि एक समय था जब गरीबों को अपने छोटे व्यवसाय के लिए कर्ज लेने के लिए बैंक में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं थी। बैंक लोने के बदले गारंटी मांगते थे। गरीब व्यक्ति गारंटी कहां से जुटाएगा? इसलिए गरीब मां के बेटे मोदी ने हर गरीब का गारंटर बनने का फैसला किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025-26 के आम बजट में प्रस्तावित 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट से वेतनभोगी वर्ग, छोटे व्यवसायी और श्रमिकों को लाभ होगा। उन्होंने गुजरात में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमने अब तक मुद्रा योजना के तहत गरीब नागरिकों को 32 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है। जो लोग हमें गाली देते हैं, जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे 32 लाख करोड़ रुपये में शून्य नहीं गिन पाएंगे।
केंद्र सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों को किफायती दर पर कर्ज देने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी। मोदी ने कहा कि सूरत में शुरू किया गया अभियान खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पांच करोड़ फर्जी राशन कार्ड को खत्म करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित किया है। उन्होंने कहा कि सूरत में प्रशासन ने करीब 2.25 लाख नए लाभार्थियों की पहचान की है। अब उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिलेगा।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र का लक्ष्य देश के हर परिवार को कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए उचित पोषण देना है। भारत के लोग लगभग 50 वर्षों से ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सुनते-सुनते थक चुके थे। हर चुनाव अभियान में यह नारा लगाया गया, लेकिन कोई भी गरीबी को दूर नहीं कर पाया। मेरी सरकार ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता पाई।