सीडीएस अनिल चौहान(फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के इंटरव्यू पर देश में घमासान मचा हुआ है, जिसमें उन्होंने भारत के फाइटर जेट्स के गिरने की बात कबूल की थी। अब इस बीच उन्होंने एक और खुलासा किया है। सीडीएस चौहान ने मंगलवार को कहा कि 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 5 मिनट बाद पाक को औपचारिक रूप से सूचित किया गया था। जनरल चौहान सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में ‘भविष्य के युद्ध और युद्धनीति’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान में बोल रहे थे।
सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि “हमने पाकिस्तान को उसी दिन सूचित किया जिस दिन हमने हमला किया यानी कि 7 मई को। हमारी कार्रवाई रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई और ऑपरेशन समाप्त होने के 5 मिनट बाद हमने उन्हें कॉल कर बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया।”
पाकिस्तान को डीजीएमओ को दी गई थी सूचना
इसके आगे अनिल चौहान ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तीनी डीजीएमओ को स्पष्ट तौर पर बताया गया था कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ की गई है। इसमें नागरिकों और पाकिस्तानी आर्मी को नुकसान न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा गया है। यही बात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा था। जिस पर कांग्रेस पार्टी ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
मंत्रिपरिषद की बैठक आज, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत और पाकिस्तान के संघर्ष में कौन जीता?
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान बीच हुए संघर्ष में जीत-हार की तुलना सीडीएस ने क्रिकेट के टेस्ट मैच का उदाहरण देकर बताया। उन्होंने बताया पाकिस्तान पर भारत ने उसी तरह जीत दर्ज की है, जैसे कि टेस्ट मैच की एक पारी से मैच जीतते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप क्रिकेट टेस्ट मैच में पारी से जीतते हैं तो वहां यह मायने नहीं रखता कि कितने विकेट बचे, कितनी गेंदें फेंकी गईं। जीत स्पष्ट और निर्णायक होती है।