बीआरएस नेता के कविता (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद के कविता की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें राजधानी के डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। के कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में सीबीआई और ईडी केस के चलते न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
तेलंगाना के पूर्व सीएम और केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थी। जहां मंगलवार को अचानक तबीयत ख़राब हो जाने के बाद उन्हें दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों की तरफ से दी गई है।
BRS leader K Kavitha, who is lodged in Tihar Jail, has been admitted to DDU Hospital after a deterioration in her health: Tihar Jail Officials (file pic) pic.twitter.com/UzFuWK0iJ7 — ANI (@ANI) July 16, 2024
आपको बता दें कि के कविता को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने इसी साल 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसके बाद अप्रैल में सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था। के कविता तबसे ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें किस वजह से हॉस्पिटल लाया गया है।
दिल्ली में कथित तौर पर 2021-22 में केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी बनाई थी। जिसके बाद आरोप लगे किए केजरीवाल ने शराब कारोबारियों के फायदा पहुंचाने के लिए ये आबकारी नीति बनाई है। इसके बदले उन्होंने शराब कारोबारियों से पैसे भी लिए हैं।
इन आरोपों के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने घटना की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की। जिसके बाद ईडी और सीबीआई ने जांच शुरू की। जिसके बाद इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए गए। के कविता पर भी आरोप है कि वह एक ऐसे ग्रुप से ताल्लुर रखती हैं जिसने आप को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी।