रिश्वत लेने वाला बीएलओ (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार में चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान चला रहा है। इस वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ सभी विपक्षी दल हैं, लेकिन चुनाव ने आयोग प्रक्रिया को सही बताते हुए समय से पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस बीच बिहार से बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर आए, जिसमें अलग-अलग प्रकार की गड़बड़ियां पाई गईं। अब एक वीडियो राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर बीएलओ द्वारा वोट जोड़न के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।
तेजस्वी यादव बीलएओ द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार और चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन कहा था “मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में मांगे गए दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है। अगर सरकारी कार्यालय जायेंगे तो बिना रिश्वत लिए अधिकारी आवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनायेंगे ही नहीं।”
क्या बोले तेजस्वी यादव?
सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार में वोटर लिस्ट में नाम जोड़न के नाम पर 40 रुपये घूस मांगा जा रहा है। 20 सालों से चल रही एनडीए की सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। 500 रुपये लिए बिना लिए बिना ये कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं करेंगे काम तो भूल जाइए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग माखौल उड़ा रहा है। बीएलओ भी जानते हैं कि किसका नाम काटना है। यह पहले से ही तय है। बाकी सब ढकोसला है।
ये भी पढ़ें-आफत बन रही बारिश, मौतें, मलबा और मगरमच्छ बनीं सड़कें; बाढ़ से पहले ही बह गए वादे
बीएलओ बोले- प्रेम से मांगा था, वापिस कर दूंगा
वीडियो में एक लड़का पूछ रहा कितना पैसा लिए। बीएलओ ने कहा 20 रुपये लिए। इसके वीडियो बनाने वाले लड़के ने कहा कि 20 रुपये एक फॉर्म के लिए जा रहे हैं। इसके बाद बीएलओ कहते हैं प्रेम से मांगे हैं। चाय-पानी के लिए लिया हूं, वापिस कर दूंगा।
अब बिहार में आपका वोट जोड़ने के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही है। एक वोट जोड़ने का 40₹! 20 वर्षों की NDA सरकार में इतना भ्रष्टाचार व्याप्त है कि बिना 500₹ लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे, काम तो भूल ही जाएं। मैंने प्रथम दिन ही कहा था कि मतदाता सूची… pic.twitter.com/AapFMcKIGo — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 15, 2025
गौरतलब है कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन में अनियमितता करने वाले अधिकारियों पर लगातार एक्शन हो रहा है। अब सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद इस अधिकारी पर भी एक्शन की संभावना प्रबल है।
नोट- वायरल वीडियो की पुष्टि नवभारत नहीं करता है।