कर्नल सोफिया, खड़गे, विजय शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
भोपालः भाजपा नेता व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए विजय शाह ने कहा कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।
भाजपा नेता शाह ने यह विवादित टिप्पणी सोमवार को इंदौर में की थी। सोफिया पर दिए गए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाह के बयान आपत्ति जताते हुए का कि मोदी जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए।
मंत्री विजय शाह का पूरा बयान पढ़िए
मंत्री विजय शाह ने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।
इसके आगे भाजपा मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर दफना दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।
भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी का वीडियो देखें-
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह बोल रहे हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी आतंकवादियों की बहन हैं। pic.twitter.com/gXtpjjtMDx
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) May 13, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भाजपा पर बरसे, सोफिया को बताया देश की बेटी
भाजपा मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बाँटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था। BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।