भाजपा ने कांग्रेस के अधिवेशन में प्रियंका की गैर मौजूदगी को भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता बताया
नई दिल्ली: भाजपा ने गुजरात में हाल में संपन्न कांग्रेस के अधिवेशन में प्रियंका गांधी वाद्रा की गैर मौजूदगी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि इससे यह पता चलता है कि वायनाड की सांसद और उनके भाई एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच ‘‘पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है।” अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का दो दिवसीय अधिवेशन बुधवार को अहमदाबाद में संपन्न हुआ था।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने आठ अप्रैल को अधिवेशन शुरू होने पर संवाददाताओं से कहा था कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने विदेश में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण पार्टी अध्यक्ष से छुट्टी ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि 35 नेता सत्र में शामिल नहीं हो सके और ‘‘किसी एक व्यक्ति (के मामले) को अलग से दिखाना उचित नहीं है”।
भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी की गैर मौजूदगी को विपक्षी पार्टी के आंतरिक कलह का सबूत बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रियंका वाद्रा की गैर मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, इससे गांधी भाई-बहनों के बीच रिश्तों को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पार्टी के किसी प्रमुख कार्यक्रम को छोड़ने का फैसला किया है।”
Priyanka Vadra’s absence from the Congress National Convention in Gujarat was hard to miss—and it raises serious questions about the state of affairs within the Gandhi siblings. This isn’t the first time she has chosen to skip a major party event. Her conspicuous absence from the… pic.twitter.com/LZBt4UpC8L
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2025
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा से उनकी गैर मौजूदगी ने भी अटकलों को जन्म दिया था और अब एक और प्रमुख कार्यक्रम से उनकी अनुपस्थिति से यह स्पष्ट है कि पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है।”