चंद्रशेखर रावण व रोहिणी घावरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rohini Ghavari: स्विटजरलैंड में रहने वाली इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर से आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जोरदार हमला बोला है। इस बार रोहिणी घावरी ने एक के बाद एक उनके दो वीडियोज भी साझा किए हैं। साथ ही बीजेपी पर चंद्रशेखर आजाद को बचाने का आरोप लगाया है।
रोहिणी घावरी लंबे समय से चंद्रशेखर रावण पर हमलावर हैं। वहीं, आज यानी बुधवार को उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट शेयर की हैं। दो में उन्होंने चंद्रशेखर के वीडियोज साझा किए हैं। साथ ही एक में उनकी परिवार के साथ फोटो शेयर की है।
आज की पहली पोस्ट में रोहिणी घावरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें चंद्रशेखर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “इस अय्याश बेवड़े आदमी को मैं बहुजन आंदोलन के लायक़ बना रही थी यही गलती है मेरी और इसने मुझे ही समाज के सामने बदनाम किया!”
इस अय्याश बेवड़े आदमी को मैं बहुजन आंदोलन के लायक़ बना रही थी यही गलती है मेरी और इसने मुझे ही समाज के सामने बदनाम किया !! पुलिस मेरी नहीं सुन रही क्योंकि बीजेपी इसको बचा रही है लेकिन समाज के सामने मैं साबित करूँगी की ग़लत मैं नहीं यह है !! बहुजन वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ… pic.twitter.com/DT2kCVeP4a — Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
घावरी ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को भी लपेटे में लिया है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “पुलिस मेरी नहीं सुन रही क्योंकि बीजेपी इसको बचा रही है लेकिन समाज के सामने मैं साबित करूँगी की ग़लत मैं नहीं यह है! बहुजन वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए षड्यंत्र का पर्दाफाश करती रहूँगी!”
इसके बाद घावरी ने एक पोस्ट और की जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर रावण की फैमिली के साथ फोटो साझा की है। इस पोस्ट में घावरी ने चंद्रशेखर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा, “मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊँगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया!”
यह फोटो पहले क्यों नहीं डाले हरामज़ादे मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियाँ मना रहा है आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊँगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया !!@PMOIndia @narendramodi मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे !!
तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा !! pic.twitter.com/hOZVXboDZ1 — Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
इस पोस्ट में घावरी ने पीएमओ और पीएम मोदी के एक्स हैंडल को टैग करते हुए घावरी ने आगे लिखा है कि मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना, किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे! तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा! हालांकि, रोहिणी के आरोपों का सिलसिला नहीं थमा।
कुछ ही देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट की। इसमें उन्होंने चंद्रशेखर के साथ वीडियो कॉल की क्लिप शेयर की है। साथ ही लिखा, “मुझे रात में 3-3 बजे रो रो कर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बाँधे रखता था मैं समझा समझा के थक जाती थी की मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था!”
कायर नीच मुझे रात में 3 3 बजे रो रो कर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बाँधे रखता था मैं समझा समझा के थक जाती थी की मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था !!
इस नालायक को बोलती थी बहुत बदनामी होगी इस रिश्ते से तो पागल दीवाना था तब मेरा !!
बोलता था छोड़ दोगी तो मर जाऊँगा उस दिन मर जाता तो… pic.twitter.com/UtCsrelejB — Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) September 24, 2025
डॉ. रोहिणी घावरी एक पीएचडी स्कॉलर हैं। सोशल मीडिया अकाउंटर पर उन्होंने लिखा है कि वह एक अस्पताल के सफाईकर्मी की बेटी हैं। 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विटजरलैंड गई थीं। उन्हें पीएचडी पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी। पिछले पांच साल से रोहिणी स्विटजरलैंड में जॉब कर रही हैं। वहां वह एक एनजीओ चलाती हैं।
यह भी पढ़ें: CJI बदले, उपराष्ट्रपति बदला लेकिन…संजय राउत ने BJP से पूछ लिया यह प्रश्न, अब क्या करेंगे मोदी-शाह?
रोहिणी घावरी पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने यूनाइटेंड नेशंस में अपनी स्पीच की शुरुआत जयश्री राम से की थी। उसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर रावण के साथ पूर्व संबंधों का खुलासा करते हुए लगातार उनपर आरोप लगा रही हैं। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।