कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (फोटो- सोशल मीडिया)
Bhupesh Baghel News: उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया अलायंस के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को भाजपा द्वारा नक्सल समर्थक कहे जाने पर देश में सियासी बयानबजियां लगातार जारी है। कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोपों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कई सवाल उठाए हैं, जिससे यह मामला और भी गरमा गया है। बघेल ने न सिर्फ रेड्डी का बचाव किया, बल्कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य और चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए पूछा कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। उन्होंने सवाल किया कि धनखड़ साहब देश के दूसरे नंबर के नागरिक हैं, फिर भी एक महीने से ज्यादा समय से उनकी कोई खबर क्यों नहीं है? उनके परिवार ने कोई हेल्थ बुलेटिन क्यों नहीं जारी किया? भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा बताए कि धनखड़ साहब को कहां छुपाया गया है।
भूपेश बघेल ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को नक्सल समर्थक बताए जाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर कोई उपन्यासकार डाकू पर किताब लिखे या कवि डाकू पर कविता लिखे, तो क्या वह डाकू हो जाता है?” उन्होंने कहा कि रेड्डी ने अपने कार्यकाल में संवैधानिक दायरे में रहकर फैसले लिए। बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए पूछा कि अगर उन्हें रेड्डी का फैसला गलत लगा था, तो उन्होंने उस समय सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच में उसे चुनौती क्यों नहीं दी?
यह भी पढ़ें: RSS के 100 साल पर भागवत का बड़ा संदेश, कहा- हमारा संकल्प भारत बनेगा विश्वगुरु
भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह गृह मंत्री बन सकते हैं, तो एक रिटायर्ड जज उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकते? इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग की छवि दुनिया में खराब हुई है। उन्होंने कहा कि “अब यह भारत का चुनाव आयोग नहीं रहा, यह भारतीय जनता पार्टी का आयोग बन गया है।” उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने पर भी सरकार से सवाल पूछे और कहा कि इसका बोझ जनता पर पड़ रहा है।