करूर भगदड़ का दृश्य, फोटो- सोशल मीडिया
Karur Stampede Tragedy: करूर में हुए इस भयावह हादसे से बचे लोगों की दिल दहला देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। चश्मदीदों का कहना है कि आयोजकों की लापरवाही और भारी भीड़ को लेकर की गई अनदेखी ने इस त्रासदी को जन्म दिया।
करूर में विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद बचे लोगों ने बताया कि वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। भीड़ बेकाबू थी और विजय के देर से आने के कारण हालात और बिगड़ते चले गए। लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं आया।
करूर में शनिवार को वेलुसामीपुरम के मैदान में विजय की पार्टी ‘टीवीके’ की रैली आयोजित की गई थी। भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने लगभग 10,000 लोगों की उपस्थिति का अनुमान लगाया था, लेकिन वहां 50,000 से भी ज्यादा लोग पहुंच गए। ऐसे में जब एक्टर विजय मंच पर पहुंचे और भीड़ उनके करीब आने लगी, तब भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हादसे के समय वहां मौजूद शिवशंकरी ने बताया, “मेरे पड़ोसी मेरे सामने गिर पड़े। हम मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन भीड़ में कोई हिल भी नहीं सका। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। हमें सांस तक लेने में दिक्कत हो रही थी।”
एक चश्मदीद नंद कुमार ने कहा, “हम वहां मौजूद थे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया गया। लोग घंटों से भूखे-प्यासे थे। विजय के छह घंटे देर से पहुंचने के कारण माहौल और असहज हो गया।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन वहां जितनी भीड़ आई, वह उसकी तुलना में 10 गुना ज्यादा थी।
த. வெ. க கூட்டத்தில் போலீசார் தடியடி.. இது தான் கூட்ட நெரிசல் ஏற்பட காரணம்? #KarurStampede #Karur pic.twitter.com/2LSYLaVqdu — Karthik M (@karthikwtp) September 27, 2025
एक अन्य व्यक्ति सूर्या ने बताया कि भगदड़ के बाद एम्बुलेंस तक मौके पर नहीं पहुंच पा रही थी। “भीड़ इतनी घनी हो गई थी कि खड़े रहने तक की जगह नहीं बची थी। एम्बुलेंस रास्ता नहीं बना पाई और कई घायलों को देर से अस्पताल पहुंचाया गया।”
अधिकारियों की ओर से अब तक भगदड़ के सही कारणों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक भीड़ का नियंत्रण खो देना और आयोजकों की लचर व्यवस्था इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है। लोगों की मानें तो मौके पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था। माना जा रहा है इस कारण से भी वहां पर लोगों में अफरा तफरी मच गई होगी।
यह भी पढ़ें: Karur Stampede Tragedy: करूर भगदड़ में मृत लोगों के शव देख फूट-फूटकर रोए शिक्षा मंत्री, देखें वीडियो
ये सभा स्थल करूर-इरोड हाईवे के वेलुसामीपुरम क्षेत्र में था, जहां विजय अपने समर्थकों को संबोधित करने आए थे। उनके मंच पर आते ही भीड़ में अचानक हलचल मच गई और लोग मंच की ओर बढ़ने लगे। स्थिति बिगड़ती देख विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया।