बांसुरी स्वराज, फोटो- सोशल मीडिया
Bansuri Swaraj Viral Video: इस पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें राष्ट्रगान का “अपमान” करने का आरोप लगाया। हालांकि, बांसुरी स्वराज ने अब इस पर सफाई दी है और दावा किया है कि वायरल वीडियो अधूरा है और उससे भ्रामक तस्वीर पेश की जा रही है।
नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि वे किसी भी स्थिति में राष्ट्रगान का अपमान नहीं कर सकतीं। उन्होंने बताया कि वीडियो में उन्हें अपनी जगह से हटते हुए दिखाया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि वे राष्ट्रगान को पूरा और सही ढंग से गवाने के लिए आग्रह करने गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं वहां आग्रह करने गई थी कि राष्ट्रगान पूरा और सम्मानपूर्वक गाया जाए।”
बांसुरी स्वराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरा वीडियो साझा करते हुए कहा कि वायरल क्लिप को काट-छांटकर पेश किया गया है। उन्होंने लिखा, “यह रहा पूरा वीडियो, जहां हमने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। कृपया अधूरी बातों पर भरोसा न करें।
सोशल मीडिया पर अधूरा वीडियो फैलाया जा रहा है। सच्चाई ये है कि मैंने आग्रह किया था कि राष्ट्रगान पूरा और सही ढंग से गाया जाए। यह पूरा वीडियो है जहाँ हमने गर्व और सम्मान के साथ पूरा राष्ट्रगान गाया। 🇮🇳@BJP4India @BJP4Delhi pic.twitter.com/SQ7nmFuwW4
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) September 17, 2025
इस मामले को सबसे पहले कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपुर ने उठाया था। उन्होंने अधूरा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी सांसद राष्ट्रगान का अपमान कर रही हैं। पीएम मोदी, इन्हें जेल भेजिए या फिर मान लीजिए कि देश में दो संविधान चल रहे हैं- एक आम आदमी के लिए और दूसरा बीजेपी नेताओं के लिए।”
बांसुरी स्वराज दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा और नई दिल्ली से सांसद चुनी गईं। बांसुरी ने इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक (यूके) से की है। इसके बाद उन्होंने लंदन से कानून की पढ़ाई की और फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। उनके पास 15 साल का कानूनी अनुभव है और वे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस की ‘जीवन रक्षक’ पीसीआर वैन दिव्यांग के लिए बनी काल, झुग्गी में सो रहे गंगाराम को कुचला, मौत
इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा है। जहां कांग्रेस इसे बीजेपी की “दोगली राष्ट्रभक्ति” बता रही है, वहीं बीजेपी समर्थकों का कहना है कि अधूरी जानकारी के आधार पर बांसुरी स्वराज को निशाना बनाया जा रहा है।