दुर्घटनाग्रस्त दिल्ली पुलिस की गाड़ी, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi Police News: पीसीआर वैन से कुचले जाने से जान गंवाने वाले मृतक की पहचान गंगाराम के रूप में हुई है जो वहीं सड़क किनारे चाय की दुकान चलाते थे और दुकान के पास ही सो रहे थे। हादसे के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक यह हादसा थाना मंदिर मार्ग क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, पीसीआर वैन के चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और वहां सो रहे गंगाराम को कुचल दिया। हादसा इतना अचानक था कि गंगाराम को बचाने का कोई मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बटाया जा रहा है कि इस हादसे में पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई है। पीसीआर वैन कांस्टेबल खिमेश चला रहा था। गलती से एक्सीलेटर दबाने के चलते वैन अनियंत्रित होकर सीधे चाय की दुकान में जा घुसी। इसी वजह से गंगाराम उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और ड्राइविंग कर रहे कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हुकमा राम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें शामिल दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने और हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया है। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CID की 18 चिठ्ठियां…फिर भी वोट चोरों की मदद करते रहे ज्ञानेश कुमार, राहुल गांधी ने फोड़ा नया बम
घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मृतक गंगाराम इलाके में वर्षों से चाय की दुकान चला रहे थे और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा और नौकरी दी जाए।