बांग्लादेश हिंसा पर ममता सरकार
नई दिल्ली: बांग्लादेश में भड़की हिंसा ने बांग्लादेश का भूगोल बदल दिया है, चारो तरफ मार-काट, अगजनी और तो और अब प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से लेकर बांग्लादेश के सभी सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश में फैली इस हिंसा का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है, जिसका ज्यादा प्रभाव भारत पर देखने को मिलेगा।
जिसका कारण है कि भारत और बांग्लादेश के बीच व्यपारिक रिश्तें की मजबूती, लेकिन इन सबके बीच बांग्लादेश हिंसा से बंगाल की राजनीति में एक अलग प्रकार की गर्माहट देखने को मिल रही है। क्योंकि अब सभी ने अपनी नजर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के स्टैंड पर टिका रखी है।
बांग्लादेश हिंसा का बंगाल की राजनीति पर कैसे असर होगा ये आपके मन में सवाल बन रहा है, चलिए हम आपको इसका जवाब विस्तार रूप से देते है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बांग्लादेश के लिए हमेश से ही एक सरल स्वभाव रखती है, चाहे वो रोहिंग्या मुसलमान को लेकर उनकी टिप्पणी ही क्यों ना हो। जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल खड़े हो रहे है किबांग्लादेश हिंसा प्रभावित हो रहे हिंदूओं को लेकर सीएम ममता दीदी का स्टैंड कैसा होने वाला है।
बांग्लादेश हिंसा को लेकर भारत की सियासत में गर्माहट है जिसके लिए केंद्र सरकार ने सर्वदलिए बैठक भी बुलाई है। वहीं बांग्लादेश को लेकर केंद्र सरकार के स्टैंड पर लगभग-लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ होती हुई भी नजर आ रही है।
बात अगर सीएम ममता बनर्जी की करें तो उन्होने इस हिंसा से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए बयान जारी कर कहा कि आप मुश्किल में हैं तो भरोसा रखिए, भारत सरकार आपकी मदद करेगी। सब कुछ भारत सरकार पर छोड़ दीजिए। हम सब बांग्लादेश के हालात से चिंतित हैं।
ये भी पढ़ें:-जनता भड़कती है तो दहल उठता है सिंहासन, वीडियो व तस्वीरों से देखें बांग्लादेश में हो रहे बर्बरता का खौफनाक मंजर
बांग्लादेश हिंसा को लेकर एक तरफ जहां लोगों की नजर बंगाल सरकार पर है वहीं दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने अपना स्टैंड भारत सरकार के ऊपर थोप दिया। जहां उन्होने कहा कि सभी संप्रदाय के लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें। कोई भी किसी तरह का सांप्रदायिक बर्ताव न करे और क़ानून अपने हाथ में न ले। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और जनता से भी से अनुरोध करती हूं कि इस तरह का कोई पोस्ट मत न शेयर करें जिससे यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द को नुक़सान पहुंचे।
इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप मुश्किल में हैं तो भरोसा रखिए, भारत सरकार आपकी मदद करेगी। सब कुछ भारत सरकार पर छोड़ दीजिए। हम सब बांग्लादेश के हालात से चिंतित हैं। इसके साथ ही दीदी ने भाजपा नेताओं और अपनी पार्टी के नेताओं से भी अपील कि कोई भी ऐसा पोस्ट न करें, ऐसा कोई बयान न दें, जिससे भारत, ख़ासकर बंगाल में स्थिति अराजक हो।
बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री इस मामले पर केंद्र सरकार से बात करें। शुभेंदु ने यह भी आशंका जताई कि अगर बांग्लादेश में ऐसी ही अशांति जारी रही तो शेख हसीना का देश जमात के हाथों में चला जाएगा। शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से बाहर आए और पत्रकारों को संबोधित किया। बांग्लादेश के बारे में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से एक करोड़ शरणार्थी पश्चिम बंगाल आएंगे। रंगपुर के पार्षद हरधन नायक की हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें:- ठाणे: फ्लैट से बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
इसेक साथ ही शुभेंदू अदधिकारी ने कहा कि सिराजगंज में 13 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई। उनमें से 9 हिंदू हैं। नोआखली में हिंदुओं के घर जला दिए गए। मैं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से बात करने का अनुरोध करता हूं। शुभेंदु ने यह भी दावा किया कि सीएए में बांग्लादेशी शरणार्थियों को शरण देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार पहले ही ऐसा कर चुकी है। उनके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति धार्मिक उत्पीड़न के कारण बांग्लादेश से भारत आता है, तो उसे इस देश में शरण दी जाएगी। यह केंद्र सरकार का बयान है। इसलिए, उस रास्ते पर चलना जरूरी है।