
असदुद्दीन ओवैसी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asaduddin Owaisi on Babri Masjid: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी पर एक अहम बयान दिया। शनिवार को अपने ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओवैसी ने कहा, “संघ परिवार वालों को सुन लेना चाहिए: जब तक दुनिया रहेगी, हम भारत में बाबरी मस्जिद की शहादत को याद करते रहेंगे।”
आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के साथ ही सारे देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आ गया। एक्स पर उनके बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में जब तक दुनिया रहेगी…तब तक बाबरी मस्जिद का जिक्र करते रहेंगे। लिखा गया है। साथ में #NeverForgetBabri हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है।
Jab tak duniya rahegi, tab tak Babri Masjid ka Zikr karte rahenge pic.twitter.com/PGU1k0bslk — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 6, 2025
इस मौके पर ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा, “संघ परिवार के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से वादा किया था कि मस्जिद की एक भी ईंट को हाथ नहीं लगाया जाएगा। इसके बावजूद तुम्हारे लोगों ने मस्जिद को शहीद किया। उन्होंने कहा कि हमारी मस्जिद जो 550 साल से वहां पर थी…तुमने मस्जिद को शहीद कर दिया।”
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम इस दुनिया से जाने से पहले अपने बच्चों को यह सिखाएंगे। अगर हमारी आंखों में अब भी आंसू हैं, तो हम कलमा पढ़ेंगे और कहेंगे, ‘बाबरी मस्जिद की शहादत को याद रखना।’ इसलिए, हम यह मस्जिद के लिए नहीं बल्कि इंसाफ के लिए कहेंगे।”
यह भी पढ़ें: पुराने भाजपाई हैं हुमायूं कबीर…मस्जिद बनाकर खोद रहे ममता की सियासी कब्र, ‘बाबरी बवाल’ के पीछे BJP?
बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी पर पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राजधानी लखनऊ समेत सभी बड़े शहरों में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। हालांकि, किसी भी तरह की अनहोनी सामने नहीं आई है।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में TMC से निकाले गए MLA हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी। बाबरी मस्जिद बनाने के उनके ऐलान ने पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा दी है। इसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है।






