NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में जांच तेजी से शुरू हो गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की करीब 15 टीमों का गठन किया है। इस हत्या की जांच कई राज्यों में ये टीमें कर रही हैं। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस मामले में दो शूटरों को पकड़ा गया था जो कि उत्तर प्रदेश से आए थे। वहीं तीसरा शूटर हरियाणा राज्य से था। इसके अलावा जांच टीम मध्य प्रदेश से भी सबूतों को इकट्ठा कर रही है। बता दें कि इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य का भी कनेक्शन बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम फिलहाल जांच में जुटी हुई है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन जांच जारी है। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस ने दो शूटरों गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को पकड़ लिया है। उसे पूछताछ करने पर सामने आया कि बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है तो वहीं दूसरे आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
हत्या के मामले आरोपी धर्मराज कश्यप ने कोर्ट में खुद को नाबालिग होने का दावा पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी के बोन ओसिफिकेशन टेस्ट का आदेश दिया था। इस टेस्ट में शरीर की कुछ हड्डियों का एक्सरे किया जाता है जिससे व्यक्ति की उम्र का पता लगाया जा सके। इस टेस्ट की पुष्टि होने के बाद सामने आया कि आरोपी बालिग है। बता दें कि धर्मराज उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है। वह सामान्य परिवार से है और मजदूरी करने मुंबई आया था।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, उम्मीदवारों पर लग सकती है मुहर
मुंबई पुलिस इस मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क में है। जांच में सामने आया कि गुरमेल बलजीत हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। इस मामले में गुजरात पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।
बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के पुराने नेता हैं और इस साल फरवरी में कांग्रेस से अलग हो गए और अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें करीब 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बीते शनिवार 12 अक्टूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई। जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई।