राहुल गांधी करेंगे बैठक
नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैैयारी शुरु कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से यहां जल्द ही चुनाव कराए जा सकते है। ऐसे में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। राहुल यहां चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर दिल्ली में ही मुहर लगेगी। ऐसे में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड़ और रमेश चेन्नितला शामिल होंगे। वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस से टिकट पाने की इच्छा 1800 से ज्यादा लोगों ने जाहिर की है, जबकि पार्टी लगभग 100-110 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। टिकट के लिए पूरे राज्य भर से एप्लीकेशन आए है, जबकि चुनाव की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इस बार विदर्भ और मराठवाड़ा इलाके से सबसे ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर रविवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी नेताओं ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र संकट में है। इन नेताओं ने एक सभा में यह भी कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार को सत्ता से हटाने का समय आ गया है। एमवीए के सहयोगी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और अंबादास दानवे ने एकजुट होकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर पर देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि “यह राजनीतिक हत्या नहीं है। इस साल राज्य में ऐसी कई हत्याएं हुई हैं, जो कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है। यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनने जा रहा है।