नई दिल्ली: AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुसलमानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि भारत में मुसलमानों को अछूत बना दिया गया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया कि उत्तराखंड के चमोली में 15 मुस्लिम परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है कि मुसलमानों को 31 दिसंबर तक चमोली छोड़ना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें:- महिला प्रधानमंत्री के काम से खुश हो देना चाहती थी 100 रुपये, देखकर PM मोदी हुए भावुक, कहा- नारी शक्ति को नमन
मुसलमानों के बीच मसीहा माने जाने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह वही उत्तराखंड है जहां सरकार समानता के नाम पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं है? अगर पीएम नरेंद्र मोदी अरब के शेखों को गले लगा सकते हैं, तो वे चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आखिर मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, सऊदी या दुबई के नहीं।”
मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया गया है। उत्तराखण्ड के चमोली में 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है के 31 दिसंबर तक मुसलमानों को चमोली छोड़ देना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देंगे तो ₹10,000 का जुर्माना देना…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 20, 2024
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली के खानसर कस्बे में व्यापारियों के एक संगठन ने एक प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव के अनुसार, इस इलाके में रहने वाले 15 मुस्लिम परिवारों को 31 दिसंबर तक यह इलाका छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर वे दिए गए समय में ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि कई मुस्लिम परिवार दशकों से यहां रह रहे हैं। इस इलाके को चमोली के नाम से जाना जाता है, जो उत्तराखंड की राजधानी से 260 किलोमीटर दूर है।
यह भी पढ़ें:- भागलपुर घटना पर गिरिराज सिंह का बयान, RJD-राहुल गांधी पर साधा निशाना