डोनाल्ड ट्रंप की पेंटिंग के साथ कलाकार जगजोत सिंह रूबल (सोर्स-ANI)
चंडीगढ़: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चर्चा में हैं। उसके पीछे कि वजह ये हैं कि वह कल सोमवार यानी की 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस खास कार्यक्रम के लिए दुनियाभर से राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे। अमेरिका के नए राष्ट्रपति को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। इसी बीच पंजाब के अमृतसर में भी एक ऐसी ही तस्वरी देखने को मिली है। दरअसल अमृतसर के रहने वाले एक कलाकार जगजोत सिंह रुबल ने भारत के बधाई संदेश के रूप में उनकी 5X7 फीट की तस्वीर बनाई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान जगजोत सिंह रूबल ने कहा कि भारत-अमेरिका की दोस्ती सभी के लिए फायदेमंद है। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले, मैं ट्रंप को बधाई देना चाहूंगा, जो दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। कल (सोमवार) उनका एक आधिकारिक समारोह होने वाला है। मैंने उन्हें भारत की ओर से एक पेंटिंग के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अमेरिका और भारत के संबंध को महत्वपूर्ण बताते हुए जगजोत सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई नेताओं के चित्र बनाए हैं, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही भारत के पिछले तीन राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बना चुका हूं। मुझे उनके लिए प्रशंसा भी मिली है। पेंटिंग 5*7 फीट की है।
Amritsar artist paints Trump’s portrait ahead of swearing-in Read @ANI | Story https://t.co/VCeG3gFyqc#Amritsar #DonaldTrump pic.twitter.com/2jIrjQbREc — ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2025
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए भारत का प्रेम नया नहीं है और भारतीय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘हवन’ या धार्मिक प्रथाओं का आयोजन करने तक चले गए हैं। एकजुटता और समर्थन के संकेत में दिल्ली में हिंदू सेना ने 16 जुलाई को एक भव्य ‘हवन’ का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य ट्रंप की भलाई सुनिश्चित करना था। दिलशाद गार्डन में मां बगलामुखी शांति पीठ में हुआ यह अनुष्ठान पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली के दौरान ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद किया गया था।