दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह का बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Shah Statement on Delhi blasts: दिल्ली बम धमाके पर गृहमंत्री अमित शाह का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। अमित शाह ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है ताकि जिम्मेदारों को जल्द पकड़ा जा सके। गृहमंत्री ने यह भी बताया कि वह खुद घटना स्थल का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अमित शाह अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और उनके उपचार की जानकारी लेंगे। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों को पूरी सतर्कता बरतने और हर सुराग का पीछा करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।
ग्रहमंत्री अमित शाह दिल्ली ब्लास्ट पर बात करते हुए कहा कि“आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है।”
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah says “This evening, around 7 pm, a blast occurred in a Hyundai i20 car at the Subhash Marg traffic signal near the Red Fort in Delhi. The blast injured some pedestrians and damaged some vehicles.… pic.twitter.com/BfRei3r3tx — ANI (@ANI) November 10, 2025
ग्रह मंत्री ने इसके आगे बात करते हुए कहा कि “आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।”
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah holds a meeting with Delhi Police CP Satish Golcha and other officials as he arrives at Lok Nayak Hospital. pic.twitter.com/xONGyu4qCF — ANI (@ANI) November 10, 2025
राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रविवार शाम हुए भीषण धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका एक इको वैन में हुआ, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। अचानक हुए विस्फोट से इलाके में भगदड़ मच गई और आसमान धुएं से भर गया।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब आतंकी हमलों से दहल उठी थी दिल्ली, हाई कोर्ट को भी बनाया गया था निशाना
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल पूरा इलाका सील कर दिया गया है और पुलिस किसी भी आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रहे हैं ताकि धमाके की प्रकृति और इस्तेमाल हुए विस्फोटक की पहचान की जा सके। जांच एजेंसियां इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही हैं और हर एंगल से सुराग तलाश रही हैं।