
पांच मौके जब दिल्ली में हुए आतंकी हमले (सोर्स-सोशल मीडिया)
Delhi Blast News: दिल्ली में आज लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 1 के पास) पर हुए धमाके में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। धमाके के तुरंत बाद जगह पर भीषण आग छा गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई है। इस घटना के बाद अस्पतालों में घायल लोगों का ताँता लग गया है और सुरक्षा एजेंसियाँ मौके पर जुट गई हैं।
यह घटना एक बार फिर राजधानी में हुए बड़े आतंकी हमले की याद ताजा कर गई है। दरअसल, दिल्ली में पहले भी कई बार बम धमाके हो चुके हैं, जिनमें जन-हानि और व्यापक आतंक का माहौल बना था। न्यूज 18 की खबर की मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।
इन घटनाओं की श्रृंखला से स्पष्ट है कि दिल्ली आतंक-विरोधी चुनौती के मोर्चे पर खासा संवेदनशील रहा है। आज का धमाका भी इस संदर्भ में बेहद चिंताजनक है क्योंकि कहीं न कहीं यह पुरानी चुनौतियों की पुनरावृत्ति का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: जहां हुआ आतंकी हमला..वहां रोजाना 90 हजार लोगों की आवाजाही, कितना खास है लाल किला मेट्रो स्टेशन?
अब यह देखना होगा कि सुरक्षा-एजेंसियाँ घटनास्थल पर क्या सामग्री बरामद कर पाती हैं, दोषियों तक कैसे पहुँचती हैं, और नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए आगे क्या कदम उठाए जाते हैं। लेकिन एक बात तय है इतनी बार हो चुकी हिंसा की घटनाओं के बावजूद, इस तरह की त्रासदियाँ अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।






