कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नागपुर: पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट में बम की धमकियां मिलना, उनकी आपातकालीन लैंडिंग होना और तकनीकी ख़राबी की वजह से उड़ानों के रद्द होने का एक सिलसिला सा चल निकला है। पिछले 3 दिनों के अंदर कम से कम 8 ऐसी घटनाएँ देखने को मिली हैं। जिसमें से एक तो लैंडिंग के दौरान विमान के पहियों से चिंगारी निकलने की है।
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब से लेकर अब तक कई उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। कभी बम की धमकियों के नाम पर तो कभी तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर। एक के बाद एक उड़ानें रद्द होने से सवाल उठ रहा है कि क्या हवाई यात्रा संकट में है? इतनी बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने से आशंकाओं का स्तर बढ़ गया है।
बम की धमकियों का सिलसिला पिछले कुछ समय से चल रहा था। साथ ही तकनीकी खराबी का भी खूब हवाला दिया जा रहा था। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होना बहुत कम होता था। लेकिन अब ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब तो हम जानेंगे, लेकिन उससे पहले आपको घटनाओं की फेहरिस्त भी दिखा देते हैं।
फ्लाइट कैंसिलेशन और इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे बताया जा रहा है कि अहमदाबाद हादसे के बाद एयरलाइंस अतिरिक्त सतर्कता का रुख अख्तियार कर रही हैं। ऐसे में जहां कहीं थोड़ी सी भी चूक या लूपहोल की गुंजाइश है वहां फ्लाइट कैंसिल कर दी जा रही है।
आपको बता दें कि 12 जून के अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ सेकेंड्स बाद ही क्रैश हो गया था। इस घटना में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत कुल 241 यात्री मारे गए, जबकि एक यात्री की जान बच गई थी।