(सौजन्य सोशल मीडिया)
Big Decision Of Air India : सोमवार को एअर इंडिया ने एक और बड़ी घोषणा की है। एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, 1 सितंबर 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी फ्लाइट को बंद किया जा रहा है। एयर इंडिया ने इस फैसले के पीछे कुछ ऑपरेशनल कारण बताया है।
उड़ानों को रद्द करने पीछे एक बड़ा कारण यह है कि, एयर इंडिया के पास विमानों की कमी है। एयरलाइन ने पिछले महीने अपने बोइंग 787-8 विमानों में से 26 विमानों को बेहतर बनाने का काम शुरू किया है। विमानों को नया रूप देने में समय लगेगा, जो 2026 के अंत तक जारी रहेगा। इस वजह से एक ही समय में कई विमान सेवा से बाहर रहेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि लगातार पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद रहने की वजह से लंबी दूरी की उड़ानों का रूट बढ़ जाता है, जिससे संचालन कठीन हो जाता है।
एयरलाइन का कहना है कि, 1 सितंबर के बाद वाशिंगटन, डी.सी. के लिए या वहां से एअर इंडिया की बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स से संपर्क किया जाएगा। ताकि सभी को दूसरी उड़ानों में जगह दी जाएगी या यात्री अपनी पसंद के अनुसार कोई भी अन्य विकल्प चुन सकते हैं। साथ ही अन्य उड़ानों में दोबारा बुकिंग या मनी रिटर्न की पॉलिश शामिल किया जाएगा। साथ ही एयर इंडिया ने यह भी बताया है कि ग्राहक न्यूयॉर्क (JFK), नेवार्क (EWR), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के रास्ते वाशिंगटन, D.C. के लिए उड़ान भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 5 साल में 1,000% से अधिक का दिया रिटर्न, अब हर रोज गिर रहा ये शेयर; निवेशक हैरान
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया अन्य एयरलाइंस कंपनी जैसे अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स के साथ मिलकर यात्रियों को यह सुविधा देगी। जिससे यात्रियों को एक ही टिकट पर अपनी गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं, एयर इंडिया भारत से उत्तरी अमेरिका के 6 शहरों के लिए सीधी उड़ानें जारी रखेगी। इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं। एयर इंडिया समूह में दो एयरलाइन कंपनियां हैं।