दिल्ली सीएम आतिशी
नई दिल्ली: लद्दाख क्षेत्र के लिए संवैधानिक सुरक्षा के प्रावधानों की मांग को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक अपने समर्थक के साथ दिल्ली के लिए मार्च किया। वह दिल्ली की सामा के भीतर आते कि उसके पहले ही सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हे रोक लिया। जब वो और उनके समर्थक नहीं मानें तो पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया। वहीं उनके हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी। कांग्रेस ने तो कड़ी नाराजगी जताई है। अब इसमें आम आदमी पार्टी कैसे पीछे हट सकती है।
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा वो आज वांगचुक से मुलाकात करेंगी। हरियाणा में चुनाव है ही और दिल्ली विधानसभा चुनाव भी सिर पर है ही। तो अब आम आदमी पार्टी लद्दाख से आए सोनम वांगचुक की आवाज बन कर राजनीति साधने की तैयारी में हैं और वांगचुक के कंधे पर बंदूक रखकर आतिशी बीजेपी पर निशाना साधेंगी।
ये भी पढ़ें:-सोनम वांगचुक समेत 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर की तीखी टिप्पणी
आतिशी ने क्या कहा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। लिखा, मैं आज दोपहर 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाऊंगी। सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। कल रात से ही उन्हें बवाना पुलिस स्टेशन में कैद करके रखा गया है।
आतिशी का एक्स पर पोस्ट
सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्ण तरीक़े से दिल्ली आ रहे थे। उनको पुलिस ने रोक लिया है। कल रात से बवाना थाने में क़ैद हैं।
क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक अधिकार माँगना ग़लत है? क्या 2 अक्तूबर को सत्याग्रहियों का गांधी समाधि जाना ग़लत है?
सोनम वांगचुक जी को रोकना… https://t.co/Nr9LVoiM7a
— Atishi (@AtishiAAP) October 1, 2024
दिल्ली की सीमा से लगे क्षेत्रों में धारा 163 लागू
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से सोनम वांगचुक को पहले वापस जाने के लिए कहा गया। लेकिन जब वे नहीं मानें तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत समर्थकों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली, उत्तरी और केंद्रीय दिल्ली के सभी थानों और दिल्ली की सीमा से लगे क्षेत्रों में अगले 6 दिनों के लिए धारा 163 लागू कर दी है। जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने और प्रदर्शन करने आदि पर पाबंदी होगी।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहली बार विधानसभा चुनाव में वाल्मीकि समुदाय ने डाला वोट
बता दें कि लद्दाख क्षेत्र के लिए संवैधानिक सुरक्षा के प्रावधानों की मांग को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक अपने समर्थक के साथ सोमवार को दिल्ली आए। दिल्ली पुलिस ने वांगचुक समेत कई 120 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे।