Photo: Twitter
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Objectionable Remarks on PM Modi) के खिलाफ उनकी कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन हिरासत में लिए जाने के लगभग तीन घंटे बाद गुरुवार को रिहा कर दिया गया।
गोपाल इटालिया के रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई।” पता हो कि, गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के तलब किया था, जिसके बाद वे दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे थे। जहां से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और तीन घंटे बाद बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा। गुजरात के लोगों की जीत हुई। https://t.co/kzmuy8cdTu — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 13, 2022
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में गोपाल इटालिया से जुड़े दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे। पहले वीडियो में वह प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति की आलोचना करते हुए, भाजपा सरकार हमला बोलते है। जबकि एक अन्य वीडियो में, जिसमे गोपाल इटालिया यह कहते नजर आ रहे हैं कि महिलाओं को मंदिर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि मंदिर, कथा स्थलों पर महिलाओं का शोषण होता है।
इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आप के गुजरात प्रमुख को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा था। आयोग ने नोटिस में कहा, “इटालिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा भाषाई रूप से पक्षपाती, अधर्मी और अत्यधिक शर्मनाक, निंदनीय और आपके लिए अभद्र है।”
इससे पहले दिन में, गोपाल इटालिया ने कहा कि, जिन वायरल वीडियो के लिए उन्हें फंसाया गया था, वे उनके नहीं थे, और उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने भाजपा पर पाटीदार समाज से ‘नफरत’ करने का आरोप भी लगाया था।
गोपाल इटालिया ट्वीट करते हुए कहा था कि, “राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।”