
लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Breaking News Live: मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के पास रिवर्स लेते समय एक अनियंत्रित बेस्ट बस ने यात्रियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए बस की यांत्रिक और तकनीकी जांच की जाएगी।
30 Dec 2025 08:30 AM (IST)
तमिलनाडु में श्रीरंगम के रंगनाथस्वामी मंदिर में पवित्र परमपद वासल खोला गया जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
#WATCH तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): श्रीरंगम के रंगनाथस्वामी मंदिर में पवित्र परमपद वासल खोला गया जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/gIYDKqwGCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
30 Dec 2025 08:02 AM (IST)
भाजपा नेता दिलीप घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे पर कहा, बंगाल चुनाव इस बार बहुत महत्वपूर्ण हैं। पिछले बार हमने जो लड़ाई लड़ा था उसमें जनता ने हमें विरोधी दल स्थापित किया था और अभी जो यहां का माहौल है तो जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। तो इस मौके का फायदा उठाना बीजेपी को जरूरी है। गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यहां पर हमारी पार्टी खड़ी हुई है और हमेशा उनका हमसे संपर्क रहा है जब भी बंगाल में कुछ हुआ वह यहां आए हैं नेतृत्व किया और लोगों की हिम्मत बढ़ाई तथा अब जब चुनाव शुरू होने वाला है तो फिर अमित शाह जी यहां आकर सभी कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं बाकि चुनाव की तैयारी हो ही रही है।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता दिलीप घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे पर कहा, "बंगाल चुनाव इस बार बहुत महत्वपूर्ण हैं। पिछले बार हमने जो लड़ाई लड़ा था उसमें जनता ने हमें विरोधी दल स्थापित किया था और अभी जो यहां का माहौल है तो जनता परिवर्तन के… pic.twitter.com/a1Amsgi7gN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
30 Dec 2025 07:16 AM (IST)
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ थीं और अस्पताल में इलाज चल रहा था।
30 Dec 2025 06:53 AM (IST)
तल्लाकुलम में श्री प्रसन्ना वेंकटचलपति मंदिर का परमपद वासल (स्वर्गीय द्वार), वैकुंड एकादशी समारोह के लिए खोला गया।
#WATCH | मदुरै, तमिलनाडु | तल्लाकुलम में श्री प्रसन्ना वेंकटचलपति मंदिर का परमपद वासल (स्वर्गीय द्वार), वैकुंड एकादशी समारोह के लिए खोला गया। pic.twitter.com/RxtI3C0n1n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2025
30 Dec 2025 06:51 AM (IST)
श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर, श्रीरंगम, त्रिची से है, जिसे वैकुंठ एकादशी के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है। परमपद वासल, जिसे श्रीरंगम में अरुल्मिगु रंगनाथस्वामी मंदिर का सोरगावासल भी कहा जाता है, चल रहे वैकुंठ एकादशी उत्सव के एक भाग के रूप में मंगलवार को सुबह 5:45 बजे खोला जाएगा।
#WATCH | तमिलनाडु | ड्रोन वीडियो श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर, श्रीरंगम, त्रिची से है, जिसे वैकुंठ एकादशी के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है।
परमपद वासल, जिसे श्रीरंगम में अरुल्मिगु रंगनाथस्वामी मंदिर का सोरगावासल भी कहा जाता है, चल रहे वैकुंठ एकादशी उत्सव के एक भाग के रूप में… pic.twitter.com/3nnihDyLdH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025






