लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
09 Oct 2025 11:59 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राज भूषण निषाद चौधरी से हार का सामना करना पड़ा। अब अजय निषाद मुजफ्फरपुर की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
09 Oct 2025 10:53 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। इसके बाद मोदी और स्टार्मर जियो वर्ल्ड सेंटर का दौरा करेंगे, जहां वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगे।
09 Oct 2025 09:55 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत किया, दोनों नेताओं के बीत हुई मुलाकात।
#WATCH | Maharashtra: PM Narendra Modi welcomes UK PM Keir Starmer to Raj Bhavan in Mumbai, as the two leaders meet here.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/6ujFzl7pNk
— ANI (@ANI) October 9, 2025
09 Oct 2025 09:02 AM (IST)
मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ के सेवन से अब तक 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन मौतों में छिंदवाड़ा में 19, बैतूल में 2 और पांढुर्णा में 1 बच्चा शामिल है।
09 Oct 2025 08:23 AM (IST)
बरेली में पुलिस और 1 लाख रुपए के इनामी डकैत के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी शैतान उर्फ इफ्तेखार सोल्जर ढेर हो गया। इफ्तेखार के खिलाफ 7 जिलों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपए नकद मिले हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि वर्ष 2012 में इफ्तेखार बाराबंकी में पुलिस कस्टडी से भाग निकला था।
09 Oct 2025 08:03 AM (IST)
जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को मध्य प्रदेश की SIT टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गोविंदन पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक, उसे चेन्नई में देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हिरासत में लिया गया। छिंदवाड़ा SP अजय पांडे ने बताया कि आरोपी को चेन्नई कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया जाएगा।
09 Oct 2025 07:39 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में स्थित संसद भवन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात की। राजनाथ सिंह 9 और 10 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरे के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन महत्वपूर्ण रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, राजनाथ सिंह सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।
#WATCH | Indian Defence Minister Rajnath Singh with Australian Prime Minister Anthony Albanese and Deputy Prime Minister & Defence Minister Richard Marles at the Parliament House in Canberra, Australia. pic.twitter.com/3kt6aiVTjK
— ANI (@ANI) October 9, 2025
09 Oct 2025 07:03 AM (IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के आधार पर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते का स्वागत करते हैं। उन्होंने सभी पक्षों से इस समझौते की शर्तों का पूरी तरह पालन करने की अपील की। गुटेरेस ने कहा कि सभी बंधकों को सम्मानपूर्वक रिहा किया जाना चाहिए और स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि लड़ाई हमेशा के लिए खत्म हो सके। उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता और जरूरी वस्तुओं की तुरंत आपूर्ति बहाल करने की भी मांग की, ताकि वहां चल रही मानवीय पीड़ा का अंत हो सके।
UN Secretary-General António Guterres tweets, "I welcome the announcement of an agreement to secure a ceasefire & hostage release in Gaza, based on the proposal put forward by the US President... I urge all concerned to abide fully by the terms of the agreement. All hostages must… pic.twitter.com/e8ldRKfFHP
— ANI (@ANI) October 9, 2025
09 Oct 2025 06:48 AM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के तहत ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा एवं रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है। एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील और वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Defence Minister Rajnath Singh arrives in Canberra as part of his engagements in Australia aimed at strengthening defence and strategic cooperation between the two nations.
He was welcomed at the airport by Peter Khalil, Australia’s Assistant Minister of Defence, along with… pic.twitter.com/GeG56TKW9s
— ANI (@ANI) October 8, 2025
09 Oct 2025 06:43 AM (IST)
तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी आज भारत पहुंचेंगे। उनका यह आठ दिन का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी भारत यात्रा पर हैं।
09 Oct 2025 06:34 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्रीॉ कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) से मिलने वाले अवसरों पर चर्चा करेंगे, जिसे दोनों देशों के बीच भविष्य की आर्थिक साझेदारी की मजबूत नींव माना जा रहा है। इसके साथ ही वे व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ भी विचार-विमर्श करेंगे।
Aaj Ki Taza Khabar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगी। आज शाम वह राजकोट पहुंचेंगी। 10 अक्टूबर को राष्ट्रपति सोमनाथ मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी, इसके बाद गिर राष्ट्रीय उद्यान जाएंगी और सासन गिर में स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगी। 11 अक्टूबर को वह द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी और अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।
इसी बीच, तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी आज भारत पहुंचेंगे। उनका आठ दिवसीय दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी भारत यात्रा पर हैं। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज पटना में आपात बैठक बुलाई है। कांग्रेस भी आज पटना में बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ अपनी ‘चार्जशीट’ जारी करने जा रही है। देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।