ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
04 Oct 2025 11:17 AM (IST)
पिछले सप्ताह हुए 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक शामिल थे, को यूपी पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर रोका।
04 Oct 2025 10:38 AM (IST)
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त कर रहे हैं।
04 Oct 2025 09:51 AM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "हमें जाने से रोका जा रहा है उन्होंने(पुलिस) कानून-व्यवस्था की स्थिति खुद बिगाड़ी है, अगर दो समुदायों में झड़प होती, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना घटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है। मुकदमा एक व्यक्ति पर लिखा जाता है और गिरफ्तारी 4 लोगों की होती है। वहां एक समुदाय बहुत डरा हुआ है और वो पुलिस-प्रशासन से भयभीत है उनका दूसरे समुदाय से कोई झगड़ा नहीं है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "हमें जाने से रोका जा रहा है...उन्होंने(पुलिस) कानून-व्यवस्था की स्थिति खुद बिगाड़ी है...अगर दो समुदायों में झड़प होती, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना घटी है...स्थानीय लोगों ने बताया… https://t.co/HDSixwxJAy pic.twitter.com/28jm4uVuLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
04 Oct 2025 09:31 AM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "(बरेली) जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा, आप वहां ना आएं, हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते। प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है।"
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "...(बरेली)जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है...बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि… https://t.co/HDSixwxJAy pic.twitter.com/vyN0n5dujM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
04 Oct 2025 08:51 AM (IST)
UP मुजफ्फरनगर SSP मुजफ्फरनगर संजय वर्मा ने कहा, "14 सितंबर 2025 को बुढ़ाना में नेमिचंद वर्मा और उनके पोते के साथ लूटपाट की घटना हुई थी, जिसमें सोना चांदी काफी मात्रा में था। इसी के आधार पर प्रकाश में 3 बदमाश आए थे। इसमें शामली के रहने वाले महताब का नाम सामने आ रहा है। इस पर लूट और डकैती के 18 मुकदमे दर्ज थे, इस पर 1 लाख रुपए का ईनाम था। इसके पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, लगभग 1.5 किलो लूटी हुई चांदी और 3 तोला सोना बरामद किया गया है।
#WATCH मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: SSP मुजफ्फरनगर संजय वर्मा ने कहा, "14 सितंबर 2025 को बुढ़ाना में नेमिचंद वर्मा और उनके पोते के साथ लूटपाट की घटना हुई थी, जिसमें सोना चांदी काफी मात्रा में था। इसी के आधार पर प्रकाश में 3 बदमाश आए थे। इसमें शामली के रहने वाले महताब का नाम सामने आ… pic.twitter.com/hzqndPaDnP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
04 Oct 2025 08:22 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।"
04 Oct 2025 07:42 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देशों के बाद अब इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा सिटी में हमले रोक दिए है। सभी बंधको की रिहाई भी की जा रही है।
04 Oct 2025 07:30 AM (IST)
बिहार के बेतिया में 'मुझे मोहम्मद-महादेव से प्रेम है' विवाद पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, " 'मुझे मोहम्मद से प्रेम है, मुझे महादेव से प्रेम है' विवाद जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए शुरू किया गया है। क्या महादेव पूजा का विषय है या प्रेम का? यह महादेव का अपमान है। मैं मोहम्मद के बारे में नहीं जानता। जो मोहम्मद के साथ हैं, वे शायद उनके बारे में जानते होंगे। लेकिन क्या "मुझे महादेव से प्रेम है" कहना महादेव का सम्मान है या अपमान? यह महादेव का अनादर है, महादेव का अपमान है। हम महादेव के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते।"
#WATCH | Bettiah, Bihar | On 'I love Muhammad-Mahadev' row, Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati Maharaj says, "... 'I love Mohammed, I love Mahadev' row has been started to distract the public from the real issues. Is Mahadev a matter of worship or love? This is an… pic.twitter.com/4WcmhUNkJC
— ANI (@ANI) October 4, 2025
04 Oct 2025 06:58 AM (IST)
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पैरा-एथलीट निषाद कुमार ने कहा, "मैं इस दिन का बहुत समय से इंतज़ार कर रहा था और कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं अपनी मां का सपना पूरा कर रहा हूं। वहीं 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर पैरालंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा ने कहा, "मैं 100 मीटर में खुद को बदकिस्मत समझती थी क्योंकि हर बार कुछ न कुछ हो जाता था। लेकिन आखिरकार, मैंने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। 200 मीटर में पिछली बार मैंने स्वर्ण पदक जीता था।
04 Oct 2025 06:54 AM (IST)
बिहार की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कहा, "सीटों के बंटवारे पर अभी बात नहीं हुई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बात होगी।" चिराग पासवान पर उन्होंने कहा, "अगर चिराग पासवान मुख्यमंत्री बन जाएं तो हमें खुशी ही होगी। हमारे परिवार के सदस्य हैं। जनता फैसला करेगी। बिहार की जनता सोच समझकर फैसला करती है। जनता जिसके पक्ष में वोट देगी वो मुख्यमंत्री बनेगा।"
04 Oct 2025 06:52 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में भारी बारिश के बाद वाराणसी शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
#WATCH वाराणसी (उत्तर प्रदेश): भारी बारिश के बाद वाराणसी शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/T5liFUW9xr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
04 Oct 2025 06:47 AM (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे। आज वे बिहार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
Aaj Ki Taza Khabar: PM बिहार के युवाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौर के दौरान बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग बिहार में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज से पटना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।