संसद भवन (Image- Social Media)
Parliament of India: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को संसद भवन के पास एक 20 वर्षीय संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने पूछताछ के लिए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि युवक के पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। यह घटना उस घटना के एक दिन बाद हुई है जब एक व्यक्ति संसद की दीवार फांदते हुए पकड़ा गया था।
अधिकारियों ने बताया, “सीआईएसएफ ने युवक को शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे रेल भवन और संसद भवन के बीच रायसीना रोड से पकड़ा।” संसद की सुरक्षा में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक बेंगलुरु से दिल्ली आया था और दुबई जाने वाला था।”
उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उससे पूछताछ जारी है। अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन में आधार कार्ड और पासपोर्ट की एक प्रति मिली है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवक को आगे की जांच के लिए कर्तव्य पथ थाने को सौंप दिया गया। सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने 22 अगस्त की घटना के बाद संसद परिसर की सुरक्षा के लिए एक सक्रिय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सक्रिय रूप से जांच की जाएगी और उसे स्थानीय पुलिस थाने को सौंपा जाएगा। संसद भवन के बाहरी हिस्से में हर दिन बड़ी संख्या में लोग तस्वीरें लेने या इमारत को देखने के लिए आते हैं।
अधिकारी ने बताया कि परिसर को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए केवल उन्हीं लोगों को रोका जा रहा है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध या खतरनाक लगती हैं। दिसंबर 2023 में संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद सीआईएसएफ को सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों की जगह सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें- Tariff War: अमेरिका ने छीनी छूट तो भारत ने लिया बड़ा एक्शन, पोस्टल सर्विस सस्पेंड, किस पर होगा असर?
13 दिसंबर 2023 को संसद सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदे और पीले रंग का धुआं छोड़ा। सदन में मौजूद कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। उसी समय, दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर भी गैस छोड़ी थी। यह घटना 2001 के संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर हुई थी, जिससे संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।