लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और मुजफ्फरनगर सीट शामिल हैं। इन सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर 03:00 बजे तक यूपी के इन सीटों पर 53.11 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 तक होगा।
UP के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत
1. सहरानपुर- 53.31%
2. कैराना- 48.92%
3. मुजफ्फरनगर- 45.18%
4. बिजनौर- 45.70%
5. नगीना (अजा)- 48.15%
6. मुरादाबाद- 46.28%
7. रामपुर- 42.77%
8. पीलीभीत- 49.06%
पीलीभीत सीट पर मतदान प्रतिशतता कम
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी में हो रहे सभी आठ लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा सहारनपुर लोकसभा सीट 53.31 प्रतिशत वोट डाला गया। इसके बाद दूसरे नम्बर पर पीलीभीत सीट रही। इस सीट पर 49.06 प्रतिशत वोट डाला गया। अन्य सीटों की अपेक्षा मतदान की सबसे धीमी गति रामपुर सीट की रही।
80 प्रत्याशियों की दावेदारी
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। इन आठ सीटों पर कुल 80 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है, जिनमें 7 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार कैराना लोकसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार नगीना (अ0जा0) और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं।