PTI Photo
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Dy CM Manish Sisodia) से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बात की आशंका थी कि ‘आप’ के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में सीजीओ परिसर में एकत्र होंगे। इसी परिसर में सीबीआई का मुख्यालय स्थित है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
बयान के अनुसार, सीजीओ परिसर के पास लोधी रोड चौकी पर ‘आप’ के कुछ नेता और समर्थक अवरोधक पार करने और सीबीआई कार्यालय के निकट प्रदर्शन करने के इरादे से एकत्र हुए। इसमें कहा गया, “लेकिन उन्हें रोक दिया गया और अवरोधक पार करने की अनुमति नहीं दी गई। वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे अपराह्न करीब 12 बजकर 25 मिनट पर यातायात बाधित हो गया।” बयान में कहा गया है, “इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण उनसे वहां से हटने का अनुरोध किया गया, लेकिन वे बैठे रहे और उन्होंने नारेबाजी की।”
दिल्ली पुलिस ने मुझे , मंत्री गोपाल राय जी को विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया , रोहित मेहरौलिया , आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है । न डरेंगे , न झुकेंगे , लड़ते रहेंगे ।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/JdJzXixA29 — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
पुलिस ने बताया कि 42 पुरुषों समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गए लोगों में सांसद संजय सिंह, त्रिलोक पुरी से विधायक रोहित कुमार महरौलिया, संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली से विधायक कुलदीप सिंह, रोहताश नगर से पूर्व विधायक सरिता सिंह और मंत्री गोपाल राय शामिल हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय जी को विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है। न डरेंगे, न झुकेंगे , लड़ते रहेंगे।”
मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर… मैं बिना सहयोगी के चल नहीं सकता पर पुलिस ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर जबरदस्ती मेरे सहयोगी को गाड़ी से उतार दिया। पुलिस के लोग मेरी गाड़ी में घुसकर मुझे अकेले लेकर जा रहे हैं। गुंडागर्दी की हद हो गई है पर ना हम डरेंगे, ना हम झुकेंगे। — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 26, 2023
वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया, “मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है..मैं बिना किसी की मदद से चल नहीं सकता, पर पुलिस ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर मेरे सहयोगी को जबरदस्ती उतार दिया। पुलिस के लोग मेरी गाड़ी में घुसकर मुझे अकेले लेकर जा रहे हैं। गुंडागर्दी की हद हो गई है, पर न हम डरेंगे, न हम झुकेंगे।”
गौरतलब है कि सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)