Chennai Air Show | X
चेन्नई : चेन्नई में भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित भव्य एयर शो के दौरान एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 230 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उमस भरी गर्मी, भीड़ और यातायात में अव्यवस्था के कारण शहर के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलीं। मरीना बीच पर आयोजित एयर शो में हजारों लोग शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम के बाद घर लौटने के दौरान उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार उमस और भारी भीड़ के कारण कई लोगों की हालत बिगड़ गई। निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी के चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, जिससे प्लेटफार्मों पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। वहीं ट्रैफिक में फंसे लोग असहाय नजर आए। भारी भीड़ के कारण अन्ना स्क्वायर के बस स्टॉप और एयर शो स्थल के आसपास के इलाकों में भी भाग-दौड़ मच गई।
पुलिस के अनुसार, तीन एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गईं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीना पर लगभग भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे कई लोग बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों को घंटों तक एक ही स्थान पर खड़ा रहना पड़ा।
AIADMK leader Edappadi K Palaniswami tweets, “On the occasion of the 92nd Inauguration Day of the Indian Air Force, which is one of the most important components of the Indian Defense Department, an air adventure program was staged in Chennai today to celebrate the strength of… pic.twitter.com/4CTuSUl8J5
— ANI (@ANI) October 6, 2024
घटना के बाद एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद के बावजूद, यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं थी और गर्मी से परेशान लोगों के लिए पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस हादसे को लेकर डीएमके सरकार की कड़ी निंदा की।
ये भी पढ़ें – चेन्नई के मरीना बीच पर आज होगा मेगा एयर शो, वायु सेना के 72 विमान लेंगे हिस्सा, दिखेगा भारत का कौशल