कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है। हमला रविवार शाम को गांदरबल के सोनमर्ग में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ। इस हमले में मारे गए पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें दो अधिकारी वर्ग के हैं और तीन श्रमिक हैं। इनके अलावा हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई है। इनके अलावा हमले में पांच लोग घायल हैं, जिन्हें उप जिला अस्पताल और स्कीम्स श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।
इस हमले की जिम्मेदारी TRF नामक आतंकी संगठन ने ली है। टीआरएफ जम्मू और कश्मीर में सक्रिय रूप से विद्रोह में शामिल है और भारत में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित है। भारत सरकार और अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि संगठन की स्थापना पाकिस्तान स्थित जिहादी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा की गई थी।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल ने इलाके में घेरा बंदी कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चालाया जा रहा है। जिससे आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। शुरुआती जांच से पता चला कि, जिन श्रमिकों पर हमला किया गया है, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रहे निर्माण टीम का हिस्सा थे, जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनेर को सोनमर्ग से जोड़ती है।
ये भी पढ़ें- इंडिगो के 6 विमानों को बम से उड़ाने धमकी…एक हफ्ते में 70 इमरजेंसी लैंडिंग, 200 करोड़ धुआं होने के बाद एक्शन
घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। यहा कायराना हमला है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदानाए व्यक्त की है। गौरतलह है कि हालही में हुए विधानसभा चुनाव में गांदरबल से मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि बीते कुछ माह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। इससे पहले कश्मीर से आगे जम्मू में आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा था। अब एक बार टारगेट किलिंग पैटर्न नजर आ रहा है। 2 दिन पहले शोपियां जिले में एक बिहार के रहने वाले मजदूर की हत्या की गई थी। कथित तौर शोपियां की वारदात को आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इन दोनों घटनाओं में आतंकियों द्वारा गैरस्थानियों को निशाना बनाया गया। जिससे प्रवासी मजदूरों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें- चमोली मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्यों कहा वह दुबई के प्रधानमंत्री नहीं?
अक्टूबर महीने की शुरुआत में अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा अपहरण के बाद एक भारतीय सेना के जवान की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक सेना के जवान को 8 अक्टूबर को 161 यूनिट संबंधित दो सैनिकों का अपहरण किया गया था। हालांकि उनमें से एक भागने में कामयाब हो गया था, लेकिन आतंकियों ने दूसरे जवान को गोली मार दी थी।