कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों का परिचालन प्रभावित।
Indian Railways News: उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने रेल यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी से 177 ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे की ट्रेन रनिंग लिस्ट से यह जानकारी मिली है। इसमें कई ट्रेनों के 2 से 8 घंटे तक लेट होने के आंकड़े शामिल हैं।
दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली करीब सभी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी डिवीजन की ट्रेनों में काफी देरी दर्ज हुई है। रेल अफसरों के अनुसार घने कोहरे के कारण सिग्नलिंग और लोकेशन विजिबिलिटी प्रभावित होने की वजह से ट्रेनें नियंत्रित गति से चल रही हैं।
प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली तेजस राजधानी, ऊंचाहार एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और कई अन्य सुपरफास्ट ट्रेनें। रेल अधिकारियों का कहना है कि विजिबिलिटी बेहद कम होने से ट्रेनों को सिग्नल-टू-सिग्नल धीमी गति से चलाया जा रहा। इससे देरी बढ़ रही है।
घने कोहरे का प्रभाव हवाई यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने आज सुबह फ्लाइट ऑपरेशन में देरी को लेकर एडवाइजरी जारी की। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें। एयरपोर्ट आने से पहले फ्लाइट टाइमिंग अपडेट जरूर चेक कर लें। कोहरे के कारण संभावित देरी और टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर तय समय से थोड़ा पहले पहुंचे।
Passenger Advisory issued at 08:00 hrs. Please click on this link for real-time winter travel updates: https://t.co/1grW9nhXpJ#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/PrX5BDqW7r — Delhi Airport (@DelhiAirport) January 17, 2026
दिल्ली के अलावा इन शहरों में कोहरे और कम विजिबिलिटी ने उड़ानों को प्रभावित किया है। इनमें वाराणसी, अमृतसर, चंडीगढ़, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। कई रूटों पर फ्लाइटों को होल्ड पर रखा गया है। कुछ फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया। वहीं कई उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: संपादकीय: रेल किराया तय करने का फॉर्मूला गोपनीय
रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर ट्रेन स्टेटस लगातार चेक करते रहें। जिन ट्रेनों में देरी अधिक है, उनके लिए प्लेटफॉर्म बदलने या री-शेड्यूलिंग की अपडेट पर नजर बनाए रखें। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को प्रस्थान समय से पर्याप्त समय पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। मौसम साफ होने तक ट्रेन और फ्लाइट दोनों सेवाओं में अनियमितता बनी रहने की संभावना है।