हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (फोटो- @ANI)
Mandi Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में की बेहद ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस अपना बैलेंस खोकर सीधे खाई में जाके गिर गई। इस सड़क हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 18 यात्री घायल होने की सूचना हैं। मृतकों में महिलाएं और पुरुष दोनो शामिल हैं। यह सड़क हादसा मंडी जिले से 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास स्थित तरंगला में हुआ है।
जब बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए खाई में जा गिरी, उस समय बस में 25 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरकाघाट थाने की पुलिस टीम और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने में जुटे हुए हैं।
घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सरकाघाट हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है, जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल यह क्लियर नहीं हो पाया है कि कि दुर्घटना किस कारण से हुई है। इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि मंडी शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरकाघाट उपमंडल के मसेरन क्षेत्र के पास तरंगला में बस के खाई में गिर जाने की बजह से कुल सात लोगों की मौत हो गई।
मंडी ज़िला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से अब तक सात लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उपचार दिलाने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
दुःख की इस घड़ी…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 24, 2025
एसपी ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सरकाघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव एवं राहत कार्यों में सक्रियता से लगा हुआ है। दुर्घटना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। उधर, चंबा जिले के मंदूण गांव में भी बीती रात एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘महुआ के बउआ हमीं हैं, तो कहां जाएंगे’, तेज प्रताप ने ठोका नया दावा: VIDEO
मामले पर हिमाचल प्रदेश के सीएम ने ट्विट करके दुख जताते हुए जिला प्रशासन को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में, मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी कामना है।