शरीर का यह हिस्सा रखता हैं मेमोरी को स्टोर (सौ,सोशल मीडिया)
Study on Human Memories: एक व्यक्ति के शरीर के कई हिस्से एक्टिव होते हैं और हर अंग का एक अलग ही स्थान होता है। दिमाग, इस जरूरी अंगों में सबसे खास प्रकार के अंगों में से एक होता है जो हमे किसी भी कार्य को करने के लिए निर्देशित करता है। आपका दिमाग, मेमोरी की पावर डिवाइस होती है जो जिंदगी की सभी प्रकार की अच्छी औऱ बुरी यादों को समेट कर रखता है। हाल ही में दिमाग को लेकर एक स्टडी में खुलासा हुआ है जिसके अनुसार माना गया है कि, दिमाग ही नहीं शरीर के कुछ हिस्से ऐसे हैं जो य़ादों को समेटकर रखने का काम करते है।
अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के राइटर निकोले वी. कुकुश्किन ने स्टडी पेश की है जिसके अनुसार जानें तो, शरीर में मौजूद कोशिकाएं भी आपकी सभी यादों को संजोने के लिए सक्रिय रहती है आपके जीवन के अच्छे या बुरे दौर को बनाए रखने के लिए ये काम करती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि, शरीर की अन्य कोशिकाएं भी सीख सकती हैं और यादें बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन में यात्री वाहन की सेल्स में हुई हल्की बढ़त, सियाम ने जारी किए आंकड़े
इसके लिए ही मस्तिष्क कोशिकाओं की तरह ही गैर-मस्तिष्क कोशिकाएं भी नई जानकारी के प्रति प्रतिक्रिया में जीन को एक्टिव करने का काम करती है। यहां पर कोशिकाओं का कार्य आपके शरीर में जब सूचना में पैटर्न का पता लगाती हैं तो मेमोरी जीन को सक्रिय कर देती हैं और यादों को बनाने के लिए अपने कनेक्शनों को दोबारा ऑर्गनाइज करती हैं। यहां पर जांच के लिए प्रोटीन का इस्तेमाल रिसर्च में टीम ने किया था।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में पहनें ये विंटर कैजुअल जैकेट्स, शरीर को गर्म करने के साथ आपको बनाएंगें मॉडर्न
यहां पर रिसर्च में यह भी जानकारी दी हैं कि, ”जब पल्स को अंतराल पर दिया गया, तो उन्होंने मेमोरी जीन को अधिक मजबूती से और लंबे समय बनाए रखा”। यहां पर रिसर्च के मुताबिक, अगर किसी भी अंतराल के दोबारा दोहराव के साथ आप सीखते हैं तो, यह सिर्फ मस्तिष्क कोशिकाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी कोशिकाएं कर रही हैं। इस प्रकार के रिसर्च से आपके बेहतर स्वास्थ्य को राहत मिलती है औऱ दिमाग बेहतर बनता है।