77वें गणतंत्र दिवस पर साउथ सिनेमा ने दिखाया देशप्रेम, कमल हासन से राम चरण तक ने दिया एकता का संदेश
Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारों ने देशभक्ति से भरे संदेश साझा किए। कमल हासन, चिरंजीवी, मोहनलाल और राम चरण ने संविधान का सम्मान करने की अपील की।
South Celebrities Republic Day Wishes: 26 जनवरी को पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। तिरंगे की शान और देशभक्ति के जज्बे के साथ हर ओर उत्साह का माहौल है। आम नागरिकों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस कड़ी में साउथ सिनेमा के कई बड़े नामों ने भी अपने विचार साझा किए।
The Indian Republic was born when our forefathers chose to throw off the imperial yoke and govern themselves through the Constitution.
Its strength lies in respecting diversity, federalism, and the democratic spirit. As long as the Constitution lives in our conduct, the Republic…— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 26, 2026
कमल हासन ने बताई गणतंत्र की असली ताकत
तमिल सुपरस्टार और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विचारशील पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि भारतीय गणराज्य की नींव उस समय पड़ी जब देश ने औपनिवेशिक गुलामी से मुक्त होकर संविधान के माध्यम से स्वयं शासन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की शक्ति विविधता, संघवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों के सम्मान में छिपी है। उनके मुताबिक, जब तक संविधान हमारे आचरण में जीवित रहेगा, तब तक गणराज्य मजबूत बना रहेगा।
On this Republic Day, we are reminded that India’s greatest strength is its people. As we honour our past and celebrate our present, we continue striving for a stronger tomorrow. Jai Hind!Happy Republic Day 🇮🇳
मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने भी गणतंत्र दिवस पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसके लोग हैं। उन्होंने अतीत का सम्मान करते हुए वर्तमान का उत्सव मनाने और एक मजबूत भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।
Warm wishes to all my fellow Indians on the 77th Republic Day 🇮🇳Let us honour our Constitution and stand united for a stronger, progressive India.Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/Qnc0DfvcBf— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 26, 2026
चिरंजीवी ने संविधान के सम्मान की दिलाई याद
मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने पोस्ट में सभी भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देशवासियों से संविधान का सम्मान करने और एक सशक्त व प्रगतिशील भारत के लिए एकजुट होने की अपील की।
வேற்றுமையில் ஒற்றுமை கொண்ட இந்தியக் குடியரசு உருவாகக் காரணமான அனைவரையும் நினைவுகூர்ந்து போற்றுவோம்.இந்திய அரசியலமைப்புச் சட்டம் நடைமுறைக்கு வந்த நாளான குடியரசு நாளில், அரசியலமைப்பின் மாண்பைக் காக்க உறுதியேற்போம்.அனைவருக்கும் இனிய குடியரசு தின நல்வாழ்த்துகள்.— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) January 26, 2026
विजय ने विविधता में एकता पर दिया जोर
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में बने तमिल स्टार थलपति विजय ने तमिल भाषा में पोस्ट शेयर किया। उन्होंने भारत को विविधता में एकता का प्रतीक बताते हुए संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लेने की बात कही।
Happy 77th Republic Day 🇮🇳May we continue to move forward together with unity, responsibility and pride.— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) January 26, 2026
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एकता, जिम्मेदारी और गर्व के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद जताई। वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने फैंस को इस राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई दी। साउथ सिनेमा के सितारों के ये संदेश गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते नजर आए।
South celebrities 77th republic day 2026 wishes share post on social media