विश्व कैंसर दिवस 2025 (सौ.सोशल मीडिया)
World Cancer Day 2025: दुनियाभर में कई गंभीर बीमारियां और वायरस का खतरा फैला हुआ है वहीं पर इसमें ही कैंसर नामक बीमारी सबसे घाटक बीमारी में से एक है। कैंसर का निदान जहां पर दुनिया के हर कोने में खोजा जा रहा है वहीं पर कैंसर इंसान को हर तरीके से तोड़ रहा है। दुनियाभर में आज कैंसर के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करने के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है।
हर साल 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और लोगों से अपील की जाती है कि, वे इस बीमारी के खतरे को पहचान कर तुरंत इलाज पाएं। जानिए विश्व कैंसर दिवस की कब से शुरुआत हुई और खास जानकारी के बारे में…
यहां पर हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है विश्व में साल 2000 में पेरिस में इस दिवस को मनाने की पहल की गई उस दौरान पहली बार पेरिस में ‘वर्ल्ड समिट अगेंस्ट कैंसर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) के तत्वधान में मनाया गया वहीं पर दिवस के लिए एक उद्देशय भी दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) ने कहा कि, साल में एक दिन ऐसा होना चाहिए, जब दुनिया के हर कोने में कैंसर की रोकथाम, कैंसर के लक्षणों की पहचान और इलाज के प्रति जागरूकता लाने एक दिन होना चाहिए। UICC की शुरुआत के बाद हर साल 4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, गैर सरकारी संगठन, अस्पतालों में कैंप लगाए जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके।
कैंसर के प्रति जागरूकता (सौ.सोशल मीडिया)
कैंसर के प्रति जागरूकता लोगों के बीच होना जरूरी होता है इसके लिए इस विश्व कैंसर को मनाने की पहल की गई है। इस दिवस का महत्व है कि, आम लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना, कैंसर किन कारणों से फैलता है और कैसे फैलता है, कैंसर के मिथकों को दूर करना और दुनिया भर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर से जुड़े कैम्पेन के बारे में बताना है।
वैसे तो कैंसर की स्थिति का पता तीसरी स्टेज के पास चलता है लेकिन अगर इस बीमारी की पहचान पहले हो जाए तो, इलाज तुरंत हो जाता है। यहां पर विश्व कैंसर दिवस की थीम हर साल बदलती है इसमें इस साल 2025 में भी विश्व कैंसर दिवस की थीम बताई गई है।साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम “यूनाइटेड बाय यूनीक” रखी गई है। इस थीम को रखने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से बल्कि लोगों के साथ जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है।
यहां पर कैंसर सबसे खतरनाक बीमारी है तो वहीं पर यह कोशिकाओं से कोशिकाओं में फैलती है। अब तक 2025 के आंकड़ों के अनुसार, कैंसर से लगभग 100 से ज्यादा कैंसर फैलते है जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। इसमें ही महिलाओं में सबसे ज्यादा स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायराइड कैंसर होता है, वहीं, पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है। कैंसर फैलने के कारण हमारी लाइफस्टाइल से जुड़े होते है इसमें धूम्रपान, तंबाकू, फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाना।
हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कैंसर के रोकथाम में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने की घोषणा की है।सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर बनाएंगे जाएंगे। कैंसर को मात देने और इसके इलाज को सुलभ बनाने के लिए कैंसर केंद्र खोले जाएंगे। यहां पर यह केयर सेंटर का काम कैंसर रोगियों की देखभाल से जुड़ा हुआ है।
1- कैंसर केयर सेंटर खोलने से कैंसर के रोगियों को लाभ पहुंचेगा।
2-इससे कैंसर की जांच भी आसान होगी। कैंसर केयर सेंटर में रोगियों को सभी सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी।
3-जिला में कैंसर केयर सेंटर खोलने से कैंसर रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में आसानी होगी।
4-कैंसर का इलाज काफी महंगा है। इससे कैंसर रोगियों का इलाज सस्ते में हो सकता है।