
कुशिंग सिंड्रोम (सौ. सोशल मीडिया)
Cushing Syndrome: आज कल एक से बढ़कर एक बीमारी सामने आ रही है जिनका पता हर किसी को आसानी से नहीं होता है। मुकेश अंबानी के बेटे व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी के मोटापे की चर्चा हमेशा होते रही है लेकिन कम ही लोग जानते है कि, वे दुर्लभ हार्मोनल विकार कुशिंग सिंड्रोम की समस्या से जूझ रहे है जिसमें व्यक्ति का शऱीर कम उम्र में ही अलग नजर आता है। कुशिंग सिंड्रोम नामक बीमारी क्या है और इसके कौन से लक्षण होते है इसके बारे में चलिए जानकारी लेते है। बता दें कि, इन दिनों अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर की धार्मिक पदयात्रा पर हैं।
आपको बताते चलें कि, कुशिंग सिंड्रोम बीमारी की बात की जाए तो, यह एक दुर्लभ स्थिति होती है जिसमें आपके शरीर में बहुत अधिक कोर्टिसोल हार्मोन होता है। इसे हाइपरकोर्टिसोलिज्म के रूप में भी जाना जाता है। इस स्थिति में शरीर का तनाव बढ़ने लगता है वहीं पर इस दौरान आपको सांस लेने में दिक्कत, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती है। इस प्रकार की बीमारी ज्यादातर 25 से 50 साल की उम्र में देखने के लिए मिलती है।
इस बीमारी से करीबन 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग प्रभावित होते है वहीं पर हर साल प्रति 10 लाख में से 40 से 70 लोगों को प्रभावित करता है। जान भी जा सकती है विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर इलाज नहीं मिलता है तो कुशिग सिंड्रोम जानलेवा भी हो सकता है।
• चेहरे, पेट, गर्दन के पिछले हिस्से पर वजन तेजी से बढ़ना • लाल, गोल चेहरा • घाव जो ठीक नहीं होते • उच्च रक्तचाप • अत्यधिक बाल उगना या गंजापन • मधुमेह • सामान्य कमजोरी और थकान • धुंधली दृष्टि और चक्कर आना कुशिंग सिंड्रोम के कारण इसका सबसे बड़ा कारण पिट्यूटरी ट्यूमर है जो बहुत अधिक हार्मोन बनाते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आपको बताते चलें कि, ग्लूकोकोर्टिकाइड दवाओं का उपयोग अगर आप ज्यादा करते है तो आपको कुशिंग सिंड्रोम की शिकायत हो सकती है। इन दवाओं का उपयोग आटोइम्यून बीमारियों जैसे कि क्रोनिक अस्थमा, रियुमेटोइड गठिया, ल्यूपस, सारकाइडोसिस और कई अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।






