ततैया के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए (सौ.सोशल मीडिया)
Wasp sting home remedy : बरसात का मौसम अभी चल रहा है। इस मौसम में कीड़े-मकोड़े और खासतौर पर ततैया का दिखना आम बात है। वहीं, कई बार ये कीड़ा काट लेता, जिससे व्यक्ति को तेज जलन और दर्द से जूझना पड़ता है, साथ ही उस हिस्से पर सूजन भी बढ़ जाती है।
ऐसे में घबराने की बजाय कुछ आसान उपाय अपनाकर आप राहत पा सकते है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें पीली ततैया के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए।
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ततैया के डंक अक्सर त्वचा में नहीं फंसते, लेकिन अगर डंक दिख रहा हो, तो साफ पिंसर्स से धीरे-से निकाल लें। ऐसा करते हुए आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना है, इससे जहर और फैल सकता है।
डंक वाली जगह को साफ और गुनगुने पानी से धो लें। इससे बैक्टीरिया हटते हैं और संक्रमण का खतरा कम होता है।
डंक वाली जगह पर बर्फ लपेटकर 10-15 मिनट तक रखें। इससे सूजन, जलन और दर्द में आराम मिलता है। अगर बर्फ न हो, तो ठंडे पानी से भी सेक सकते हैं।
घाव को साफ करने के बाद वहां एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं। इससे संक्रमण नहीं होगा और घाव जल्दी ठीक होगा ।
डॉक्टर बताती हैं, इन तमाम तरीकों से अलग आप कुछ आसान घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। जैसे-बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर डंक वाली जगह पर लगाएं या एलोवेरा जेल लगाने से भी ठंडक मिलती है और सूजन कम होती है।
ये भी पढ़े–बार-बार मुंह में छाले क्यों होते हैं, जानिए किस विटामिन की कमी की वजह से होता है
अगर आपको बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पा रहा है, तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए। ततैया के काटने के बाद सांस लेने में दिक्कत, चक्कर महसूस होना या फिर चेहरे-गले में सूजन पैदा होना, इस तरह के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए आप पेन रिलीवर ले सकते हैं, लेकिन दवाई लेने से पहले आपको डॉक्टर को एक बार जरूर दिखा लेना चाहिए।