माउथवॉश का इस्तेमाल खतरनाक (सौ.सोशल मीडिया)
Mouth Wash side effects: मुंह की सफाई करना नियमित जरूरी होता है इसके लिए दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञ देते है। कई बार दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजें ही सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है ये शायद ही आपने कभी सुना होगा। हाल ही में एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि, माउथवॉश का इस्तेमाल करने से गंभीर बीमारियों का खतरा पनपता है इसमें कैंसर सबसे बड़ी बीमारी है। प्रमाण इसके भले ना हो लेकिन माउथवॉश से खतरा बताया है।
आपको बताते चलें कि, माउथवॉश का इस्तेमाल लोग मुंह के सफाई के लिए नियमित तौर पर करते है इसमें हाल ही में रिसर्च से यह पता चला है कि यह कैंसर के जोखिम को जरूर बढ़ा सकता है। इसका कारण इसमें मौजूद अल्कोहल होता है जो माउथ कैंसर का खतरा बढ़ाने का काम करते है। रिसर्च में खास सबूत नहीं मिलते है कि, कैंसर को पनपाता है। लेकिन रिपोर्ट यह भी कहती है कि, दिन में तीन या अधिक बार या 40 से अधिक सालों तक माउथवॉश का इस्तेमाल मौखिक कैंसर को बढ़ा देता है।माउथवॉश करने से मुंह की बैक्टीरिया बढ़ जाती है. यह बैक्टीरिया मसूड़ों की बीमारी, गले का कैंसर, पेट के कैंसर के साथ शरीर के बाकी अंगों में भी कैंसर का कारण बन सकती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आपको बताते चलें कि, मुंह की सही तरीके से सफाई ना की जाए तो, मुंह में बैक्टीरिया की स्थिति बढ़ जाती है इसके अलावा ही मसूड़ों की बीमारी, गले और पेट का कैंसर सभी शरीर के अंगों में कैंसर को पनपाने का काम करता है। मुंह की ठीक से सफाई करने के कारण मुंह में इंफेक्शन और मसूड़ों की बीमारी का खतरा बढ़ता है जैसे मसूड़े में सूजन की समस्या रहती है. मसूड़े में सूजन होना कैंसर का एक फैक्टर हो सकता है।माउथवॉश में फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंगिनोसस की मात्रा में पाई जाती है इससे कैंसर की स्थिति बनती है।