आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़ा (सौ.सोशल मीडिया)
Benefits of Drinking Homemade Kadha: बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। शरीर को बीमारियों से बचाने में इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, वो अक्सर बीमार पड़ते हैं। सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, सुस्ती आदि की समस्या हमेशा होती है और संक्रामक बीमारियों का भी अधिक खतरा रहता है। ऐसे में इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़े बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।
जो आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाती हैं। घर पर बनाए गए इस काढ़े का नियमित सेवन आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है और आपको जल्दी बीमार पड़ने से भी बचा सकता है। आइए जानते हैं इस हेल्दी काढ़े को बनाने की विधि और इसके सेवन से होने वाले फायदे –
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़ा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
तुलसी के पत्ते: 10-12
अदरक: 1 इंच का टुकड़ा, कद्दूकस किया हुआ
हल्दी: आधा चम्मच
काली मिर्च: 4-5 दाने
लौंग: 2-3
शहद: स्वादानुसार
पानी: 2-3 कप
काढ़ा बनाने की विधि
एक पैन में पानी उबालें।
इसमें तुलसी के पत्ते, अदरक, हल्दी, काली मिर्च, और लौंग डालें।
मिश्रण को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें, ताकि सभी जड़ी-बूटियों का अर्क पानी में मिल जाए।
इसे छान लें और थोड़ा ठंडा होने पर शहद मिलाएं।
आपका इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा तैयार है।
काढ़ा के फायदे जानिए
इम्यूनिटी बढ़ाए
तुलसी और अदरक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं।
सर्दी-जुकाम से बचाए
काढ़ा गले की खराश और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं को दूर करता है।
डिटॉक्सिफिकेशन
यह शरीर को अंदर से साफ करता है और हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
पाचन को बेहतर बनाए
हल्दी और अदरक पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और गैस और अपच की समस्याओं को दूर करते हैं।