हाई बीपी की समस्या से राहत दिलाते हैं ये सुपरफूड्स (सौ.सोशल मीडिया)
Health Tips : आजकल अधिकतर लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। एक समय था, जब हाई बीपी के मामले सिर्फ बुजुर्गों में ही देखने को मिलता थे। लेकिन, आजकल बच्चों और युवाओं में भी हाई बीपी के मामले देखने को मिल रहे हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाई बीपी एक साइलेंट किलर है। कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो जाता है। तनाव, मोटापा, खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे फैक्टर्स हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का मुख्य कारण बन सकते हैं। ऐसे में आइए कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में जानते जो हाई बीपी की समस्या पर काबू पाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
हाई बीपी की समस्या से राहत दिलाते हैं ये सुपरफूड्स :
डाइट प्लान में शामिल करें ये सब्जियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्व हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे मरीजों को अक्सर पालक खाने की सलाह भी दी जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर टमाटर भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
डाइट प्लान में शामिल करें फल
आपको बता दें, पोटैशियम रिच केला आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उन्हें अपने डाइट प्लान में केले को जरूर शामिल करके देखना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जामुन में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व भी हाई बीपी की समस्या को दूर करने के लिए रामबाण इलाज साबित हो सकते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
दलिया, पोहा और दही जैसे फूड आइटम्स भी बीपी की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आपका बीपी अक्सर हाई रहता है, तो आप लहसुन का सेवन करके भी देख सकते हैं।
ब्लड प्रेशर की समस्या की चपेट में आने से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल और डाइट प्लान को सुधारने की जरूरत है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।