जैपनीज टेक्निक्स (सौ. सोशल मीडिया)
भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त होने के साथ सुस्त और आलसी होते जा रहे है। जहां पर अपनी सेहत का ख्याल अच्छी तरह से नहीं रख पाते है। व्यस्त जिंदगी में व्यक्ति खुद को ध्यान नहीं दे पाता है और फिर ओवरथिकिंग, पैनिक अटैक्स जैसी समस्याओं से ग्रसित हो जाते है। इन स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से मानसिक और शारीरिक सेहत का ख्याल नहीं रख पाते है।
ओवरथिकिंग, हमारी हेल्थ को पूरी तरह से खराब करने के लिए जिम्मेदार होती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ जैपनीज टेक्निक्स के बारे में बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप ओवरथिकिंग की इस समस्या से राहत पा सकते है।
यहां पर ओवरथिकिंग की बात करें तो, यह एक ऐसी हेल्थ समस्या है जिसमें व्यक्ति खुद को जब शामिल कर लेता है तो, एक बात को बार-बार सोचता है। यहां पर बार-बार सोचने की इस आदत को हम ओवरथिकिंग का नाम देते है। इस समस्या से शिकार व्यक्ति को स्थिति से उबारने के लिए आप दैनिक जीवन में बदलाव कर सकते है।
यहां पर ओवरथिकिंग की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आज हम आपको कुछ जैपनीज टेक्निक्स के बारे में जानकारी दे रहे है जो मददगार हो सकती है…
यह जापानी संस्कृति का सबसे पॉपुलर वर्ड है जो जिंदगी से जुड़ा हुआ है। इकिगाई का अर्थ यह होता है कि, आप अपने लाइफ में क्या करना चाहते है और इसे बेहतर बनाने के लिए क्या करते है। इकिगाई में बताई गई आप इन चीजों पर फोकस करते है तो आपका उद्देश्य जिंदगी का साफ रहता है कि, आप क्या कर रहे है और क्या करना चाहते है। इसमें ही जब आपको पता होगा कि आपको क्या करना है तो आप उस चीज के बारे में बार-बार सोचकर वक्त जाया नहीं करेंगे.
यहां पर दूसरी जैपनीज टैक्निक की बात करें तो, इसमें आप यह करते हैं कि, खुद के जिंदगी में कुछ लक्ष्य निर्धारित करते हैं जो आपके सपनों से जुड़े होते है। इन लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करते है। यहां पर आप इस जैपनीज टेक्निक से किसी भी कठिन काम को धीरे-धीरे करके शुरू करने की कोशिश करते हैं तो यह ओवरथिकिंग की समस्या को कम करता है।
ओवरथिकिंग की इस समस्या के लिए आप इस जैपनीज टैक्नीक का सहारा ले सकते है। इस टैक्निक के जरिए आप अपनी मानसिक सेहत को बेहतर बना सकते है। इस टेक्निक का नाम फॉरेस्ट बाथिंग है जिसमें आप किसी शांत जगह पर एक जगह बैठकर ध्यान या मेडिटेशन कर सकते है। इस प्रक्रिया को करने से मन में छिपे नेगेटिव विचार दूर होते है और पॉजिटीव थिकिंग होती है।
यहां पर आप ओवरथिकिंग की समस्या से बचने के लिए आप इस जैपनीज टेक्निक का सहारा ले सकते है। यहां पर आप इस तकनीक की मदद से आप अलर्ट रहते हैं कि, आपको क्या करना है और किस तरह से लाइफ को जीना चाहिए। ये टेक्निक आपको माइंडफुल बनाने में हेल्प करती है और प्रेजेंट मोमेंट को एंजॉय भी करने देती है।
ये भी पढ़ें- गर्मियों में आपके शरीर को पूरी तरह डिटॉक्स करेंगे ये योगासन, आज से ही करें दैनिक जीवन में शामिल
आप ओवरथिकिंग की समस्या से जूझ रहे है तो, यहां पर इस जैपनीज टेक्निक की मदद ले सकते है। इस तकनीक के जरिए आप परफेक्शन की तलाश में रहते है। हर चीज को परफेक्ट करने की प्रक्रिया में इंपरफेक्ट को भी परफेक्ट करने का प्रयास करते है।
आप इनमें से एक टेक्निक के जरिए अपनी ओवरथिकिंग की समस्या से राहत पा सकते है जो इस प्रकार है।