मानसून मेें ऐसे रखें अपनी इम्यूनिटी बूस्ट (सौ. डिजाइन फोटो)
जून महीने के कुछ दिन ही शेष बच गए है जहां पर गर्मी की विदाई के साथ ही मानसून दस्तक देने वाला है। बदलते मौसम के साथ ही बारिश अपना असर दिखाएगी इसके लिए आपको भी सेहत के लिए कुछ तैयारियां करने की जरूरत होती है ताकि किसी प्रकार की मौसमी बीमारियां छू नहीं पाएं। बदलते मौसम के साथ ही इम्यूनिटी पावर भी कम होने लगता है जिससे टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू जैसी समस्याएं हो जाती है। यहां पर आपको अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए इम्यूनिटी बूस्टर फूड को डाइट में शामिल कर सकते हैं। आयुर्वेद में कई औषधियां है जो बीमारियों के खतरे को टालती है और आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करती है।
यहां पर बारिश के मौसम में सर्दी-जुकाम का असर हर किसी को रहता है। सर्दी-जुकाम की समस्या से निपटने के लिए आपको अपनी डाइट में आयुर्वेद को शामिल करना जरूरी होता है। यहां पर आप अदरक वाली चाय पीने के साथ ही अदरक का काढ़ा भी डाइट में शामिल कर लें। अदरक के अलावा इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए काली मिर्च भी सबसे बेस्ट औषधि होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन चीजों को डाइट प्लान में शामिल करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- इलायची से करे यह चमत्कारी और अचूक उपाय जिससे होगी हर इच्छा पूरी, बरसेगा धन ही धन
आपको बताते चलें कि, आप अपनी डाइट में काढ़ा या चाय को शामिल करने के साथ ही सीजनल फूड्स या सीजनल फ्रूट्स को भी शामिल कर सकते है। सर्दी- जुकाम के अलावा इस मौसम गले में खराश, साइनस जैसी समस्याएं भी हो जाती है। इसके लिए आप फ्रूट्स या डाय फ्रूट्स के अलावा हर्बल चाय और फिर हेल्दी सूप को डाइट प्लान में शामिल कर सकते है। सबसे रामबाण औषधियों में से एक तुलसी को आप डाइट का हिस्सा बना सकते है। तुलसी को इम्यूनिटी बूस्टर कहते हैं जो हमारे प्राचीन आयुर्वेद का हिस्सा है। तुलसी की पत्तियों को चबाकर कंज्यूम किया जा सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप तुलसी का काढ़ा भी पी सकते हैं। डाइट के अलावा आप बारिश में भीगने से बचें।