
हाई बीपी की समस्या पर आई स्टडी (सौ.सोशल मीडिया)
Blood Pressure Health: दुनियाभर में कई बड़ी बीमारियों के खतरे देखने के लिए मिलते हैं जहां पर कैंसर के बाद हाई ब्लड प्रेशर की समस्या सबसे बड़ी और भयंकर है। इस बीमारी के मामले हर किसी व्यक्ति में देखने के लिए मिल जाते है इस काबू पाने के लिए लोग महंगी दवाईयों का सहारा लेते है। हाल ही में इस हाई बीपी की समस्या को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है।
इसके मुताबिक अब दवाईयों का संयोजन मिलता है। इस दवाईयों के इस्तेमाल से बीमारी से बचा जा सकता है।
यहां पर हाल ही में आई स्टडी के अनुसार, एम्स और इंपीरियल कॉलेज लंदन ने हाई बीपी की समस्या पर एक रिसर्च की थी इसमें बीपी की समस्या को कम करने को लेकर उपाय खोजे गए। इसमें व्यक्तियों के शरीर में अनियंत्रित हो रहे हाई बीपी को कंट्रोल में लाने के लिए दो-दो दवाईयों को एक साथ मिलाकर एक दवाई तैयार की गई इसके सिंगल डोज का इस्तेमाल जब प्रभावित लोगों पर किया गया तो इसके परिणाम में यह दवा काफी प्रभावशाली रही यानि करीबन 70 प्रतिशत तक मरीजों के इलाज के लिए इसे सफल माना गया है।
ऐसा माना गया है कि, भारत में बीपी के मरीजों के इलाज के लिए हम इस दवाई के सिंगल डोज को लेते हैं तो काफी हद तक बीमारी को कंट्रोल कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें– सर्दी-जुकाम से हो गए है परेशान, आंवला के अलावा इन खास चीजों से तैयार करें हेल्दी मुरब्बा, जानें फायदे
यहां पर बीपी की समस्या को लेकर दवाईयों को लेकर स्टडी की गई है। इसमें दो दवाओं के कॉम्बिनेशन के तीन अलग-अलग बैच थे। इनमें एक डोज थी एमलोडिपाइन+पेरिंड्रोपिल, दूसरी- एमलोडिपाइन+इंडापामाइड और तीसरा बैच इंडापामाइड+पेरिंड्रोपिल का था। हालांकि, तीनों में सफल कौन सी हुई है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा बताते चलें कि, इन दवाईयों को लेकर करीबन भारत के लगभग 35 क्षेत्रों में 1,981 लोगों पर यह स्टडी की गई थी। इसमें दवाई के सफल परिणाम देखने के लिए मिले हैं तो वहीं पर इसके 3 प्रतिशत के करीब साइड इफेक्ट्स भी देखने के लिए मिले है।
पहले इस तरह ही दवाईयों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया था लेकिन कोई खास असर देखने के लिए मिला है। लेकिन हाल ही में की गई स्टडी से बीपी के मरीज को फायदा मिलेगा।






